सावधान ! 500 सौ रुपए का नोट लेने से पहले, कही लग न जाए बड़ी चपत
जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : राजस्थान में जासूसी को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाला जैसलमेर एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार मामला जासूसी का नहीं, बल्कि 500 सौ रुपए के नकली नोट का है। दरअसल, रविवार शाम जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे में संचालित एक ईमित्र पर एक युवक अपने खाते में 4500 रुपए जमा करवाता है और उसके बदले में 500-500 के 9 नकली नोट ई-मित्र संचालक को देता है और वहां से चला जाता है। ये सारी घटना ईमित्र की दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह सभी नोट एक ही सीरीज नंबर के थे।

ई-मित्र संचालक को थमा गया, एक ही सीरीज के नोट
इस दौरान आरोपी युवक द्वारा चले जाने के बाद जब ईमित्र संचालक ने नोटों को चेक करता है, तो अचानक उसका ध्यान नोटों के सीरियल नंबर पर जाता है। उसमें से हर 2 नोटों के सीरियल नंबर एक जैसे होते है। जिसे देख ईमित्र संचालक के होश उड़ जाते हैं। नोटों के फर्जी होने की आशंका में ईमित्र संचालक युवक उसके पीछे भागता है, उसकी तलाश करता है, तब तक वो गायब हो चुका होता है। इसके बाद वह मित्र संचालक मोहनगढ़ पुलिस थाना पहुंचता है और उसकी जानकारी पुलिस को देता है।

नकली नोट के गिरोह को लेकर जैसलमेर में हड़कम्प
इधर, जैसलमेर जिले में ₹500 के नकली नोट आने के मामले के बाद जीरे में हड़कंप पर मच गया है। इस दौरान दुकानदारों में चर्चा शुरू हो गई है कि अब बड़े नोट लेने के दौरान काफी सतर्कता बरतनी होगी। इधर, मोहनगढ़ थाना पुलिस नोटों के साथ ईमित्र संचालक से भी पूछताछ कर रही है। वही CCTV की मदद से पैसे देकर गए युवक की भी तलाश कर रही है।
For More Updates: Twitter | Facebook | Instagram
Latest News:मंत्री जोगेश्वर गर्ग बोलें, मैंने तो सुहागरात के फोटो भी खींचे हैं, यह क्या बोल पड़े मंत्री
