बांसवाड़ा वायरल रील: एसपी डीएसपी को अपनी तीसरी जेब में रखता हूं, फिर पुलिस ने की युवक की हालत खराब

बांसवाड़ा वायरल रील: एसपी डीएसपी को अपनी तीसरी जेब में रखता हूं, फिर पुलिस ने की युवक की हालत खराब
Spread the love

बांसवाड़ा : सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में लोग ऐसी ऐसी रील बना देते हैं, जो उनके लिए गले के फांस बन जाती है। राजस्थान के बांसवाड़ा में कुछ ऐसा ही सामने आया, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में खुद को गैंगस्टर दिखाने का प्रयास किया। इस दौरान युुवक ने सोशल मीडिया पर एक प्लास्टिक की पिस्तौल लेकर एसपी और डीएसपी को लेकर आपत्तिजनक के टिप्पणी कर डाली। जब यह रील वायरल हुई, तो पुलिस उस युवक की गर्दन तक पहुंच गई।

रील मेें एसपी डीएसपी को अपनी तीसरी जेब में रखता है

दरअसल, बांसवाड़ा के गढ़ी के पृथ्वीपुरा निवासी महेंद्र पारगी ने खुद को एक गैंगस्टर दिखाने का प्रयास करते हुए रील बनाई। इस रील में एक आवाज आती है कि शहर में एक नया एसपी आया है, जो काफी सख्त है। इसके बाद सुनाई देता है कि क्या एसपी डीएसपी इनको तो मैं तीसरी जेब में रखता हूं। जब यह रील सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो तेजी से वायरल हुई। इसके बाद यह वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया और पुलिस ने आरोपी महेंद्र पारगी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

फिल्मों के गैंगस्टर की तरह दिखना चाहता था आरोपी

हरकत में आई बांसवाड़ा की गढ़ी पुलिस ने महेंद्र को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने हैरान करने वाली बात कही। उसने बताया कि वह फिल्मों में गैंगस्टर को देखकर प्रभावित हुआ, इसलिए वह उनकी तरह दिखना चाहता था। हालांकि, महेंद्र ने इस रील में प्लास्टिक की नकली पिस्तौल का इस्तेमाल किया। बाद में जब पुलिस ने आरोपी की खातिरदारी की, तो उसने वीडियो में इस हरकत के लिए माफी मांगी। उसने कहा कि वह इस तरह की अब कोई हरकत नहीं करेगा। साथ ही उसने दूसरों को भी इसकी सलाह दी।

For More Updates: TwitterFacebook | Instagram

 

Latest News: पूर्व मंत्री के समधी ने कर डाली 30 करोड़ की टैक्स चोरी, अब होगी गिरफ्तारी!

वीडियो X पर दीखिए👇

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!