मौसियों ने नवजात भांजे पर कूद-कूदकर, कर दी ख़ौफनाक हत्या
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया। इसको सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। जोधपुर में चार मौसियों ने मिलकर अपने एक 17 दिन के मासूम नवजात भांजे की निर्मम हत्या कर दी। घटना के समय मां बाथरूम में गई हुई थी। इसका फायदा उठाते हुए मौसियो ने मिलकर बच्चों का गला दबाया और उस पर कूदते-कूदते हुए बच्चे के हाथ पैर तोड़ दिए। वह तब तक कूदती रही जब तक बच्चे की सांसें नही थमी। पुलिस ने इस मामले में चारों मौसम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को जादू टोने से भी जोड़कर देख रही है।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल को गालियां देते हुए कहा, तेरी तो…., यूआईटी सचिव का हुआ वीडियो वायरल
मौसियो ने नवजात भांजे की हत्या कर दी
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह घटना जोधपुर के एयरफोर्स थाना क्षेत्र का है, यहां यह रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया। नेहरू नगर कॉलोनी में बीती रात 17 साल के नवजात बच्चे को उसकी ही मौसियो ने मिलकर हत्या कर दी गई। इसको लेकर बच्चों के पिता पुनाराम का आरोप है कि पहले बच्चे का गला दबाया गया। उसके बाद बच्चे पर कूदते हुए हाथ पैर तोड़ते हुए हत्या कर दी। घटना के समय बच्चे की मां बाथरूम में गई हुई थी। पुलिस के अनुसार गुजरात, सांसियो की ढाणी निवासी सुमन अपनी डिलीवरी के लिए पीहर जोधपुर आई हुई थी, जहां यह वारदात हुई।
यह भी पढ़ें : नेतागिरी भूला दूंगा, बहुत सो की भूला चुका हूं, कांग्रेसी नेता को हडकाया थानेदार ने, देखिए Video
पुलिस ने आरोपी मौसियो को हिरासत में लिया
सनसनी फैल देने वाली यह वारदात सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उधर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी चारों मौसियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मौसियां कंवारी है और उनको अपनी बहन से जलन थी। इस कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिय। इधर, घटना के संबंध में पीड़ित पिता पूनाराम ने बच्चे की चारों मौसियां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जोधपुर नवजात हत्या, मौसियों ने भांजे की हत्या, 17 दिन के बच्चे की हत्या, जोधपुर क्राइम न्यूज़, एयरफोर्स थाना जोधपुर मामला, नेहरू नगर कॉलोनी घटना, जादू टोना हत्या मामला, राजस्थान क्राइम न्यूज
यह भी पढ़ें : नवजात बच्चे को दो घंटे बाद मार दिया उसकी मां ने, फिर कहा मुझसे गलती हो गई, हैरान कर देगी खबर
नवजात बच्चे को दो घंटे बाद मार दिया उसकी मां ने, फिर कहा मुझसे गलती हो गई, हैरान कर देगी खबर
