आशा सहयोगिनी ने डाॅक्टर को सबके सामने मारा जोरदार थप्पड़, जानिए वजह…

आशा सहयोगिनी ने डाॅक्टर को सबके सामने मारा जोरदार थप्पड़, जानिए वजह…
Spread the love

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में एक चैकाने वाली घटना सामने आई है। इसमें एक नाराज आशा सहयोगिनी ने चिकित्सक को अस्पताल में सबके सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले में आशा सहयोगिनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। घटना को लेकर चिकित्सकों में जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर आशा सहयोगिनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

आशा सहयोगिनी को मिला नोटिस, तो चिकित्सक को मारा थप्पड़

जानकारी के अनुसार सीकर के जीण माता क्षेत्र में कोछोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा सहयोगिनी संतोष खेदड़ अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर राहुल शर्मा से उनकी बहस हो गई। दरअसल, संतोष पर मरीज को समय पर दवाई नहीं देने का आरोप था। इसको लेकर डॉ राहुल शर्मा ने संतोष को नोटिस जारी किया था। इससे नाराज संतोष ने अस्पताल के ओपीडी वार्ड में रोगियों के सामने डॉक्टर राहुल शर्मा को गाली गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हुई इस घटनाक्रम से अस्पताल में सब सन्न रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आशा सहयोगिनी ने डॉक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

इधर, संतोष ने डॉक्टर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के लिए दवा लेने के लिए जीएनएम अनिल जोया से संपर्क किया। अनिल ने मरीज को अस्पताल भेजने को कहा। वह जब में मरीज को लेकर अस्पताल पहंुची, तो उसे दवा देने की बजाय नोटिस थमा दिया गया। उसने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने पहले भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया था, इसलिए आक्रोश में आकर उसने यह कदम उठाया।

चिकित्सकों ने हडताल पर जाने की चेतावनी दी

अस्पताल में डॉक्टर राहुल शर्मा को थप्पड़ मारने की घटना से डॉक्टरों में जमकर रोष व्याप्त है। इधर, चिकित्सालय प्रशासन ने आशा सहयोगिनी संतोष को तुरंत निलंबित कर दिया है। वहीं घटना से आक्रोशित चिकित्सक संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषी आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अंदर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मामले में ज्ञापन के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करवा दी है।

For More Updates: TwitterFacebook

Latest News: लोगों को बचाने गए एसडीएम साहब! खुद फंस गए बाढ़ में, फिर यूं निकाला साहब को

घटना का वीडियो X पर देखिए👇

 

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!