अलवर हादसे में तीन जने जलकर हुए खाक, हाईवे पर मच गई खलबली, देखिए Video
अलवर : राजस्थान के अलवर में बीती देर रात दिल दहला देने वाला एक बड़ा भीषण हादसा सामने आया, जहां दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि उसमें सवार तीन लोग जिंदा जल गए। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा सोमवार देर रात 1 बजे के आसपास हुआ। हादसे के बाद मृतकों के शवों को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तीनों व्यक्ति पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे जयपुर उपचार के लिए रेफर किया गया है। इस भयानक हादसे ने सबको हिला कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट का नाम सुनकर भड़क गया किसान, जमकर सुना दी खरी-खोटी, देखिए Video
अलवर हादसे के बारे में जानें: इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है, और लोग इस भयानक हादसे की जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं।
कोयले की तरह जलकर खाक हो गए तीन जने हादसे का शिकार
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा अलवर जिले के रैणी पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस सुपर वे पर देर रात 1 बजे वहां से गुजर रही एक पिकअप वाहन में अचानक एक अन्य वाहन ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद पिकअप में अचानक आग लग गईं। आग इतनी भीषण थी कि उसमें सवार चार लोगों को निकलने का भी मौका नहीं मिला। इस हादसे में तीन जने जिंदा जलकर खाक बन गए। वही, पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल है। उसकी नाजुक का हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : एसीबी और पुलिस हो गए आमने सामने, पुलिसकर्मी ने एसीबी टीम से धक्का मुक्की की, जानिए पूरा मामला
हादसे को लेकर रोंगटे हो गए खड़े देखने वालों के
भीषण हादसे से हाईवे पर सनसनी फैली गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पिकअप में सवार तीन जने पूरी तरह जलकर खाक बन चुके थे। हादसे को देखकर पुलिस और वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इधर, वाहन चालक, जो घायल अवस्था में मिला। उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पिकअप की नंबर प्लेट के आधार पर वह हरियाणा की है, जो दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। इधर, पुलिस ने हादसे को लेकर परिजनों को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें : बाइक शोरूम में घुस गया बदमाश और फिर मालिक पर तान दी पिस्टल, देखिए Video
जैसलमेर हादसे की याद दिला दी हादसे ने
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों जैसलमेर में एक एसी कोच बस में भीषण अग्नि हादसा हुआ था। 14 अक्टूबर 2025 को हुए इस हादसे में 26 लोगों की दर्दनाक जिंदा जलकर मौत हुई थी। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दरअसल, बस में एसी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लगी और यह आग इतनी भीषण हुई कि पल भर में ही बस आग का गोला बन गई। इससे लोगों को बचाने का मौका भी नहीं मिला। यह हादसा जैसलमेर से करीब 10 किलोमीटर दूर जोधपुर की तरफ जाते समय हुआ था।
अलवर एक्सप्रेसवे हादसा, दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे, अलवर पिकअप में हादसे, हादसे में जिंदा जले तीन लोग, राजस्थान भीषण सड़क हादसा, रैणी थाना क्षेत्र हादसा, एक्सप्रेसवे पर आग, अलवर न्यूज़, अलवर एक्सीडेंट, राजस्थान न्यूज़
