बम से दरगाह और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी! पुलिस ने सारा छान मारा, जानिए क्या मिला
अजमेर : राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय और अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए मिली धमकी के लोगों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहंुचकर मोर्चा संभाला। इस दौरान मेल में दावा किया गया है कि कलेक्ट्रेट और दरगाह में विस्फोटक लगाया गया है। साथ ही यह भी कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन जैसे ही आएंगे और विस्फोट हो जाएगा। सूचना पर अजमेर पुलिस ने मोर्चा संभाला और डॉग स्क्वाड बम निरोधक दल ने चप्पा चप्पा छान मारा, लेकिन फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें : होटल में प्रेमी युगल के बीच यह क्या हुआ? जो युवती का गला काट दिया, युवक की भी मौत
मेल के जरिए कलेक्ट्रेट और दरगाह को उड़ाने की धमकी
ईमेल के जरिए मिली इस धमकी में अजमेर के कुडनकुलम परमाणु संयंत्र, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय और ख्वाजा साहब की दरगाह को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई। इस दौरान मेल में कहा गया कि इन जगहों पर आरडीएक्स लगाया गया है। साथ में यह भी कहा गया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आते ही इनमें जोरदार विस्फोट होगा। जैसे ही ईमेल पुलिस और प्रशासन के पास पहुंचा, तो अधिकारी अलर्ट हो गए। उन्होंने तत्काल मोर्चा संभाला।
यह भी पढ़ें : हाइवे पर शव को रोंदते रहे वाहन, मानो लोगों की मानवता ही मर गई, भरतपुर में दर्दनाक हादसा
बम निरोधक दल और डॉग स्क्वायड ने चप्पा चप्पा छान मारा
इधर, धमकी की सूचना मिलते ही अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने तत्काल मोर्चा संभाला। इस दौरान डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दल को तत्काल मौके पर बुलाया गया, जहां उन्होंने कलेक्टर परिसर में रिकॉर्ड रूम, पार्किंग और आसपास के एरिया को चप्पा चप्पा छान मारा। इसी तरह दरगाह परिसर में भी गहन तलाशी ली गई। दरगाह को पूरी तरह खाली करवा लिया गया। काफी तलाशी के बावजूद भी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मामले को लेकर पूरी नजर बनाए हुए हैं। इधर, बम से उड़ाने की धमकी के मामले की अजमेर काफी चर्चा रही और लोगों के चेहरे पर भय भी देखा गया।
यह भी पढ़ें : युवक को बाउंसरों ने ऐसा पीटा, युवक हो गया बेहोश, देखिए Video
2007 में भी अजमेर दरगाह में हुआ था बम विस्फोट
बता दें कि अजमेर में पहले भी बम विस्फोट की घटना हो चुकी है। इस दौरान 11 अक्टूबर 2007 को अजमेर दरगाह में बम विस्फोट हुआ था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 17 जने गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना में एक टिफिन में बम को छुपाया गया था, जो दरगाह के परिसर में रखा हुआ था। बाद में उसी टिफिन में रखा हुआ बम फट गया। जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। इस मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई थी। इसके अलावा भी अजमेर में कई बार बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।
अजमेर बम धमकी, अजमेर कलेक्ट्रेट बम अलर्ट, अजमेर दरगाह बम धमकी, रूस पुतिन बम धमकी, अजमेर न्यूज अपडेट, अजमेर बम धमकी मेल
स्कार्पियों कार नदी में गिरी, हादसे में 2 की मौत और 5 जने घायल, गूगल मेप की वजह से हुआ हादसा
