✍️ मनीष बागड़ी जयपुर : झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर आंदोलन के चलते नरेश मीणा (Naresh Meena) सियासत की सुर्खियों में हैं। एसएमएस (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद भी नरेश मीणा का अनशन जारी है। इधर, कांग्रेस के नेताओं के नरेश मीना से मुलाकातों के चलते सियासी पारे में काफी हलचल मची हुई है। चर्चा हो रही है कि आखिर कांग्रेस के नेता नरेश मीणा को लेकर अचानक क्यों दिलचस्पी दिखाने लगे हैं? पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी नरेश मीणा से फोन पर बातचीत कर हाल-चाल जाने हैं। इधर, पायलट की नरेश से बात के बाद कई तरह के राजनीतिक कयास भी शुरू हो गए हैं।
गहलोत के बाद पायलट ने भी नरेश को लेकर दिखाई दिलचस्पी!
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नरेश मीणा से अनशन समाप्त करने की अपील की थी। इसको लेकर सियासत में काफी हलचल है। इधर, मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज और टोंक विधायक सचिन पायलट ने भी नरेश मीणा से फोन पर वार्ता की है। इस दौरान उन्होंने नरेश मीणा से स्वास्थ्य को लेकर वार्ता की। साथ ही झालावाड़ हादसे पर भी चर्चा की। पायलट ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और मृत बच्चों के परिजनों की वाजिब मांगों पर संज्ञान लेना चाहिए।
पिछले साल देवली उनियारा विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस से बागी होकर नरेश मीणा ने चुनाव लड़ा था, जहां बहु चर्चित थप्पड़ कांड हुआ। इसके बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा से किनारा करते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया, तब से कांग्रेस नरेश मीणा से दूरी बनाए हुए थी। इधर, झालावाड़ स्कूल हादसे के आंदोलन के चलते अब कांग्रेस के नेता नरेश मीणा से मुलाकात करने लगे हैं। इससे पहले केवल एक मात्र कांग्रेसी नेता प्रहलाद गुंजल ही नरेश मीणा का साथ देते रहे, लेकिन अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद सबसे पहले पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे। इसके बाद प्रियंका गांधी और सचिन पायलट की खास माने जाने वाली भरतपुर सांसद संजना जाटव भी नरेश मीणा से मुलाकात करने पहुंची थी।
इधर, कांग्रेस नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास और मतलब निकाले जा रहे हैं। इससे पहले बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नरेश मीणा को लेकर बेरुखी दिखा चुके हैं। मीडिया ने डोटासरा से आगामी अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से नरेश के टिकट को लेकर सवाल पूछा गया था। इसमें डोटासरा बोले कि नरेश मीणा को काहे का टिकट और क्यों? नरेश तो पहले ही फैसला कर चुके थे, जब उन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ा। अब टिकट देना या नहीं देना पार्टी हाई कमान का विषय है।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live