खाटूश्यामजी के श्रद्धालुओं के साथ भीषण हादसा, 10 जनों की दर्दनाक मौत

जयपुर : राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया। जिसे सुनकर लोगों का दिल दहल गया। इस दौरान एक कंटेनर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 10 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इधर, हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जो पिकअप जीप में सवार सीकर जिले के खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, जहां उनके साथ यह है दर्दनाक हादसा सामने आया।
दर्दनाक हादसे में सात बच्चों और तीन महिलाओं की हुई मौत
यह भीषण हादसा दौसा जिले के लालसोट और मनोहरपुर हाईवे के बीच बुधवार कल सुबह 3:30 बजे से 3:45 के बीच सामने आया, जहां सैंथल थाना क्षेत्र के बापी के समीप खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रही पिकअप और कंटेनर के जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में साथ मासूम बच्चों और तीन महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि जो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया है। इधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीत्कारों से हर किसी का दिल दहल गया।
नींद की झपकी आने का माना जा रहा है कारण
भीषण हादसा के पीछे संभावना जताई जा रही है कि दोनों वाहन चालकों में अल सुबह नींद की झपकी आ गई। इसके कारण यह हादसा हुआ है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एसपी सागर राणा मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। इसके अलावा दौसा अस्पताल में भर्ती 7 घायलों स्थिति की भी जानकारी ली। इधर, बुधवार सुबह होती ही जिले से आई इस दर्दनाक घटना ने लोगों को हतप्रभ कर दिया।