ऊपर से गुजर रहा था लेपर्ड, नीचे बेखबर लोगों को देखकर लगा घूर्राने, फिर…

ऊपर से गुजर रहा था लेपर्ड, नीचे बेखबर लोगों को देखकर लगा घूर्राने, फिर…
Spread the love

डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर शहर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया, जहां एक लेपर्ड बड़े दरवाजे के ऊपर गुजरता हुआ दिखाई दिया। इससे बेखबर बाइक चालक उस गेट के नीचे से गुजरते रहे। इस बीच जब दूसरे लोगों ने लेपर्ड को वहां से गुजरते देखा, तो बाइक चालक लोगों को चिल्ला कर दूर रहने की नसीहत दी, लेकिन जब लोगों ने शोर मचाया, तो लेपर्ड घूर्राने लगा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : महिला की पीठ पर बरसाए जमकर कोड़े, भीड़ भी नहीं रोका उसे, देखिएं Video

दरवाजे के ऊपर घूम रही थी, मौत लोग थे बेखबर

दरअसल, यह मामला रविवार देर शाम का बताया जा रहा है, जब डूंगरपुर के घाटे मोहल्ले से सारणेश्वर मंदिर के एक पुराने बड़े दरवाजे पर यह लेपर्ड दिखाई दिया। इस दौरान लेपर्ड इस बड़े दरवाजे के ऊपर से गुजर रहा था, लेकिन लोगों को इसका अंदाजा नहीं था। दरवाजे के नीचे से कई बाइक चालक बेखबर होकर गुजर रहे थे। इस बीच वहां किसी व्यक्ति की नजर गेट के ऊपर गुजर रहे लेपर्ड पर पड़ गई। इसके बाद उसने चिल्लाते हुए वाहन चालकों को सावचेत किया। इस बीच जब लोगों का शोर सुनाई दिया, तो लेपर्ड लोगों की तरफ घूर्राने नहीं लगा। इसके बाद लेपर्ड अपने रास्ते धन माता की पहाड़ियों की तरफ चला गया। इस घटना से वहां मौजूद लोगों की एक बार सांसें ही अटक गई।

यह भी पढ़ें : पुलिस की जीप पर चढ़कर लड़के और लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, देखिए Video

लेपर्ड के दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल

इधर, डूंगरपुर शहर के समीप लेपर्ड दिखाई देने की घटना सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लेपर्ड जिस दरवाजे के ऊपर दिखाई दिया, वहां समीप में एक प्राइवेट और सरकारी स्कूल भी है, जहां काफी संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। इसके अलावा आबादी क्षेत्र भी समीप है। इसको लेकर अब लोगों को चिंता सताने लगी है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से लेपर्ड का रस्क्यू कर दूर जंगलों में भेजे जाने की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें : मदन दिलावर का बेतूका बयान, हादसे तो होते रहते है…स्कूल हादसे पर यह क्या बोले

किरोड़ी लाल ने फिर उजागर किया बड़ा घोटाला, कहा SOG से जांच करवाऊंगा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!