अजमेर (दिनेश गहलोत): राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार तड़के भीषण अग्नि का तांडव देखने को मिला। जिसको देखकर सनसनी मच गई। इस दौरान अजमेर के कायड रोड़ स्थित चैधरी मार्केट में भीषण आग लग गई। आग की प्रचंड लपटों से मार्केट में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन में जमकर हड़कंप मच गया। इधर, अग्निशमन की चार गाड़ियां और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची, जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट के कारण बताया जा रहा है, भीषण आग का कारण
अजमेर में शुक्रवार सुबह 3 बजे हुए भीषण आग के तांडव ने शहर के लोगों को हैरान कर दिया। इस दौरान कायड़ रोड स्थित चैधरी मार्केट में अचानक भीषण अग्नि की लपटे उठने लगी। बताया जा रहा है कि यह आग किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है। भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस दौरान कई दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इनमें मेडिकल, परचूनी और कपड़े समेत कई दुकाने भी शामिल है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन में जमकर हड़कंप मच गया।
नींद से उठे लोग तो मिली खबर
इधर, शुक्रवार तड़के अचानक लगी आग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस वक्त लोग नींद में थे, जब लोग उठे तो हैरान रह गए। इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस और अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां आग बुझाने का काम शुरू किया गया। वहीं सिविल डिफेंस की टीम भी सहयोग के लिए जुट गई। आग में आधा दर्जन दुकान जिनमें कपड़े, मेडिकल, किराना जनरल स्टोर समेत सभी दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इधर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन दुकानों से फिर भी धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया।
624
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live