राजस्थान में शुक्रवार रहा स्कूली बच्चों के साथ हादसे का दिन, झालावाड़ के बाद टोंक में भी हुआ हादसा

राजस्थान में शुक्रवार रहा स्कूली बच्चों के साथ हादसे का दिन, झालावाड़ के बाद टोंक में भी हुआ हादसा
Spread the love

रवि सैनी

टोंक : राजस्थान में शुक्रवार को स्कूली बच्चों के लिए हादसे का दिन रहा। इस दौरान टोंक जिले में भी झालावाड़ के बाद स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा सामने आया। इस दौरान झिलाय क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में कई बच्चे सवार थे, लेकिन ईश्वर की कृपा से यह ज्यादा बड़ा हादसा नहीं बन पाया। इस हादसे में दो बालिकाएं घायल हुई हैं। वहीं स्कूली बस के पलटते ही बच्चों में कोहराम मच गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने तत्काल फंसे हुए बच्चों को निकालने का काम शुरू किया।

जानकारी के अनुसार दोपहर को झिलाय से करीरिया के लिए निकली बस दोपहर को करीब दो बजें के लगभग करीरिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार स्कूली बच्चें चिल्लाने लगे, तो राहगीरों ने भागकर बस से बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिलाय लाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। बताया जा रहा है कि बस पलटने के बाद बस चालक बस को छोडक़र भाग गया।

इस दौरान ग्रामीणीें की सूझबूझ से घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया। सामुदायिक चिकित्सालय झिलाय के डॉ. विक्रम वर्मा ने बताया कि दोपहर को एक बस पलटने की सूचना मिली थी, कुछ ग्रामीण घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए थे, जहां दो बालिकाओं का प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई है। इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल बस बिना इंशोरेन्स व परिवहन विभाग के मापदण्ड़ों के विरूद्ध संचालित हो रही थी। इसके साथ विद्यालय के संचालक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!