Govind singh Dotasara : मुख्यमंत्री को CMO के आईपीएस ने धक्का मारा! अब यह क्या बोले डोटासरा, बीजेपी बोली दिमाग हिल गया है उनका तो..

जयपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर सीएम भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला किया है। उन्होंने दावा किया है कि सीएमओ में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने मुख्यमंत्री को धक्का दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ब्यूरोक्रेसी आउट ऑफ कंट्रोल है। किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत है कि वह मुख्यमंत्री को धक्का मार दें। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सीएमओ से इस तरह की हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही है। उन्होंने सीएम से पूछते हुए कहा कि इसमें कितनी सच्चाई है, यह बतानी चाहिए कि मुख्यमंत्री को आईपीएस ने धक्का मारा या आईपीएस ने मुख्यमंत्री को धक्का मारा। इधर, जवाब में बीजेपी ने पलट वार करते हुए कहा कि डोटासरा दल का मानसिक संतुलन हिल गया है।
किसने किसको धक्का मारा यह स्पष्ट करना चाहिए: डोटासरा
इसको लेकर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने खुद एक वीडियो अपने एक्स पर पोस्ट किया हैं। जिसमें वह संविधान बचाओ रैली में बोल रहे हैं कि यदि किसी मुख्यमंत्री के साथ आईएएस, आईपीएस के धक्के मारने की खबरें सामने आ जाए, तो यह बहुत बड़ी बात है। मुख्यमंत्री जी तो कहते नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा कि यदि आप उनसे मिलने जाओ तो, मुख्यमंत्री से पूछना कि राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि उन्हें आईपीएस ने धक्का मारा या आईपीएस को आपनेे धक्का मारा।
हमारे मुख्यमंत्री को किसी ने धक्का मारा तो हम उनके साथ
गोविंद सिंह डोटासरा आगे वीडियो में बोल रहे हैं कि यह बहुत गलत है, यदि हमारे मुख्यमंत्री को किसी ने धक्का मारा तो हम उनके साथ हैं। हमारा तो जीना ही बेकार हो गया। हम उनके साथ हैं, संघर्ष करने के लिए। मुख्यमंत्री जी आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह नारा हमको लगाना पड़ेगा, कांग्रेस को लगाना पड़ेगा। क्या किसी अधिकारी की इतनी हिम्मत हो सकती है, क्या जो मुख्यमंत्री को धक्का लगाएं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वह अधिकारी सीएमओ में है। उन्होंने कहा कि ऐसा बेड़ा गर्क करने वाली सरकार हमने कहीं नहीं देखी है।
डोटासरा का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है – भारद्वाज
इधर, डोटासरा के बयान के बाद बीजेपी ने भी तीखा जवाब दिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने हमला करते हुए कहा कि डोटासरा का मानसिक संतुलन हिल चुका हैं, वह कांग्रेस के दूसरे नेताओं से बयान बाजी में आगे निकलने के लिए इस तरह के बेमतलब की बयान बाजी करते है। यह उनकी कपोल कल्पना हैं। इस दौरान भारद्वाज ने उन्हें स्तरीहीन बयान बाजी से बचने की सलाह दी हैं।