Rajasthan News : कांग्रेस के सांसद, विधायक और पुलिस के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, जानिए पुलिस ने क्यों रोक दिया उनका रास्ता

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : मध्यप्रदेश प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी व जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल शनिवार को पुलिस के आमने-सामने हो गए। इस दौरान पुलिस और विधायक सांसद के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल, विधायक और सांसद जैसलमेर के बासनपीर जा रहे थे, लेकिन बासनपीर में धारा 163 लागू होने के कारण किसी भी बाहरी व्यक्ति को बासनपीर गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण जैसलमेर-बाड़मेर सरहद पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका गया। उसके बाद लोहड़ीसर तालाब के पास कांग्रेस की यह सभा आयोजित की गई।
विधायक सांसद और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक
बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम राम बेनीवाल और बायतु विधायक हरीश चौधरी जैसलमेर के बासनपीर के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रशासन ने बासनपीर में धारा 163 लागू होने का हवाला देते हुए उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस पर विधायक चौधरी आगे जाने पर अड गए। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई। बाद में लोहड़ी सर तालाब के पास कांग्रेस की सर्वधर्म सभा आयोजित की। इस दौरान हरीश चौधरी के साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद,जैसलमेर पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव सहित कांग्रेस के नेताओ ने सभा में शिरकत की और जनता को सम्बोधित किया।
चौधरी ने बताया कि ‘जिस तरह से हमारे थार के इस भाईचारे व अपणायत में जहर को घोला जा रहा है। इस इलाके में जिनके द्वारा नफरत फैलाई है। हम यहां मोहब्बत की दुकान लगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ताधारी लोगों के द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर जिस तरह से भेदभाव पूर्ण और एकतरफा माहौल बनाया जा रहा है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।’
उन्होंने कहा कि ‘थार के लोग अपणायत में विश्वास रखते हैं। लेकिन जिन्होंने नफरत, जहर फैलाने का कार्य किया, वह सही नहीं है। सम्बोधन के बाद वहां गांधी रामधुन संकीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। इस दौरान हरीश चौधरी ने भाजपा के साथ ही पोकरण विधायक महन्त प्रताप पुरी पर भी जमकर आरोप लगाए।