क्या नरेश मीणा ऐसे जीतेंगे चुनाव? गुस्से में गाली गलौज का वीडियो वायरल

क्या नरेश मीणा ऐसे जीतेंगे चुनाव? गुस्से में गाली गलौज का वीडियो वायरल
Spread the love

जयपुर/बांरा : राजस्थान में अंता विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा बीजेपी और कांग्रेस दोनों की जीत की राह में रोड़ा बनकर खड़े हुए हैं। इस बीच नरेश मीणा अपने गुस्सैल स्वभाव को लेकर चर्चित रहते हैं। एक बार फिर अपने गुस्से के कारण उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं, कि आखिर इस गुस्से के कारण नरेश मीणा कैसे चुनाव जीतेंगे?

यह भी पढ़ें : एसपी ऑफिस के एलडीसी ने की पत्नी की हत्या! महिला के परिजनों ने आरोप लगा किया बवाल

 

नरेश मीणा ने खोया आपा, गाली गलौज का वीडियो वायरल

नरेश मीणा अपने उत्तेजित स्वभाव के कारण लगातार चर्चा में रहते हैं। इसको लेकर कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए। इस बीच अपने चुनाव प्रचार के दौरान झोपड़िया गांव का एक वीडियो सामने आया है। इसमें नरेश मीणा प्रचार के दौरान एक युवक पर बिगड़ते हुए नजर आए। इस दौरान प्रमोद जैन भाया को लेकर युवक की बात सुनकर नरेश मीणा जमकर नाराज हो गए और उन्होंने गाली गलौज कर दी। इस दौरान माइक पर बोल रहे नरेश मीणा इतने नाराज हुए कि उन्होंने माइक को एक युवक के मुंह के इतने पास ले गए कि यूजर्स तक कह उठे कि शायद मुंह में ही ठूस देंगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान नरेश मीणा वीडियो में उक्त युवक को शराब के नशे में चूर बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर से एक और हुआ थप्पड़ कांड, अब एएसआई ने मैनेजर को जड़ा थप्पड़

यूजर्स नरेश मीणा को कर रहे हैं ट्रोल

नरेश मीणा के लगातार आपा खोने के कई वीडियो सामने आए हैं। इसके कारण वह हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। इधर, नरेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूजर्स ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि आखिर इस गुस्से के कारण नरेश कैसे चुनाव जीतेंगे? एक यूजर अरविंद चोटियां ने कहा कि ‘अंता की जनता खुशनसीब है, उसके पास नरेश मीणा जैसा प्रत्याशी है, जो किसी से नहीं डरता, जनता से भी नहीं। सिर्फ सवाल ही नहीं पूछता मुंह में माइक ठूंसकर सवाल पूछता है, सच में धांसू नेता है।’

नरेश मीणा, नरेश मीणा वीडियो, नरेश मीणा गुस्सा, अंता विधानसभा चुनाव 2025, राजस्थान चुनाव 2025, नरेश मीणा वायरल वीडियो, नरेश मीणा झोपड़िया गांव, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा, प्रमोद जैन भाया, अंता विधानसभा सीट

यह भी पढ़ें -: थप्पड़ बाज एसडीएम ने फिर बोला बड़ा झूठ! मीडिया के सामने आए

थप्पड़ बाज एसडीएम के बाद अब ‘गाली बाज’ डीएसपी का जानिए कारनामा, जिससे भड़के लोग

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!