धौलपुर (दीपू वर्मा) : दौसा में हुए सड़क हादसे का शिकार बने धौलपुर पुलिस के जांबाज कांस्टेबल संदीप शर्मा को गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित चंबल मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिजनों और पुलिस के जवानों ने तिरंगे में लिपटी अर्थी को कंधा दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पोस्टमार्टम के बाद संदीप शर्मा का पार्थिव शरीर सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर से धौलपुर लाया गया था। दोपहर बाद अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुक्तिधाम पर मौजूद स्थानीय लोगों ने “जब तक सूरज-चांद रहेगा, संदीप तेरा नाम रहेगा” के नारे लगाकर इस वीर सिपाही को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान शहीद के सम्मान में 15 राउंड फायर किए गए।
पुलिस विभाग में शोक की लहर
कांस्टेबल संदीप शर्मा की असामयिक मौत से पुलिस विभाग में गहरा शोक है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि “संदीप शर्मा राजस्थान पुलिस का एक जांबाज जवान था, जो हमेशा अपने फर्ज और कर्तव्य के प्रति समर्पित रहा। उनकी मृत्यु से पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है।” उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की।
दौसा में हुआ था हुई थी पुलिस जवान की मौत
संदीप शर्मा पुलिस विभाग में चालक के पद पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में पुलिस लाइन धौलपुर में सेवाएं दे रहे थे। इस दौरानमंगलवार को पुलिस लाइन का चालानी गार्ड कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को लेकर नागौर से लौट रहा था। वाहन को संदीप शर्मा चला रहे थे। इसी दौरान जयपुर-आगरा हाईवे पर काला खोह, दौसा के पास ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई भंवर सिंह, अन्य पुलिसकर्मी और बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का घायल हो गए।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live