ऐ थानेदार! 5 मिनट में निकल जाओ नहीं तो.., SHO क्यों डांटा हनुमान बेनीवाल ने
चूरू : राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ हैं, यह वीडियो चूरू के बीदासर का बताया जा रहा है। जिसमें एक कार्यक्रम में सांसद बेनीवाल ने एक थानेदार को जमकर फटकार लगाई। साथ ही मंच से भगा दिया। उन्होंने थाना प्रभारी से यहां तक कह दिया कि 5 मिनट में सभी पुलिस वाले यहां से नहीं गए, तो एसपी और आईजी को यहां आना पड़ जाएगा। दरअसल बेनीवाल ने यह फटकार नशे में चूर होने के कारण थाना प्रभारी को लगाई।
सांसद ने थानेदार को मंच से नीचे उतरकर भगाया
बीदासर में एक धार्मिक कार्यक्रम में बीती देर रात सांसद हनुमान बेनीवाल ने हिस्सा लिया। इस बीच बीदासर के थाना प्रभारी कैलाश चंद यादव और कुछ पुलिसकर्मी मंच के समीप खड़े थे। इस दौरान सांसद को उनके नशे में होने की जानकारी लगी। इस पर बेनीवाल ने थाना प्रभारी को बुरी तरह फटकारते हुए वहां से भगा दिया। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी नशे में थे। इस दौरान बेनीवाल ने गुस्से में कहते हुए नजर आए कि ‘थानेदार जी आप नीचे जाओ….ए नीचे जाइए सभी….दिमाग खराब है क्या। जब थाना प्रभारी नहीं जाते हुए दिखे, तो बेनीवाल ने यहां तक कह दिया कि ‘नीचे आऊं क्या मैं….बकवास कर रहे हो’
5 मिनट में नहीं गए, तो एसपी और आईजी को आना होगा
इस दौरान बेनीवाल थाना प्रभारी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ‘दारू पीकर मंच पर आए हो, शर्म नही आई क्या…औकात में रहो अपनी। बेनीवाल ने आगे कहा अब चुपचाप यहां से चले जाओ… अगर 5 मिनट में सभी पुलिस वाले नहीं गए, तो एसपी को बुलाकर मौके पर ही मेडिकल जांच करवाऊंगा। बताया जा रहा है कि बीदासर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी नशे में चूर थे। जब इस मामले की जानकारी सांसद बेनीवाल को मिली, तो उन्होंने मंच से ही पुलिस कर्मियों को जमकर क्लास लगा दी।
बकवास मत करो, मेरी बात शांति से सुनो, भरे लोगों में हनुमान बेनीवाल ने लताड़ा
