नीले ड्रम में माफियाओं का यह कैसा खेल? जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
Crime News धौलपुर ( दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर जिले में अवैध बजरी परिवहन पर सख्त शिकंजा कसते हुए पुलिस ने नीले ड्रम में माफियाओं की आड़ में चल रही बजरी तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस दौरान नीले ड्रम की आड़ की तस्करी को देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैकों को जब्त किया। 
डीएसटी प्रभारी प्रेम सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रक जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किए हैं। इस दौरान तस्कर ट्रकों में बजरी भरकर उसके ऊपर नीले ड्रम रखकर ले जा रहे थे, ताकि बजरी की तस्करी छुपाई जा सके। जांच में यह खुलासा होते ही मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि चंबल नदी से बजरी निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध है।
घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने के बावजूद तस्कर ट्रकों से अवैध बजरी निकालकर मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश की ओर सप्लाई कर रहे थे। धौलपुर एसपी विकास सांगवान के निर्देशन और अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।
For More Updates: Twitter | Facebook
Latest News: पति पत्नी के ख़ौफनाक झगड़े में देवदूत बना कांस्टेबल, सुनकर सेल्यूट करोगे आप
