स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोहा, जानिए धौलपुर में कैसा रहा समारोह

स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोहा, जानिए धौलपुर में कैसा रहा समारोह
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर किया गया। मुख्य समारोह में पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया।

उन्होंने परेड में शामिल राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान गृह रक्षा दल, एनसीसी, स्काउट की टुकड़ियों का परेड कमांडर के नेतृत्व में निरीक्षण किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इसके उपरान्त कार्यक्रम के अंत में समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं आमजन को बाल विवाह के विरूद्ध कार्य करने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कलक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रपर्व के प्रति नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं की उत्साह एवं उल्लास की बानगी देखने को मिली एवं व्यायाम पीटी का प्रशंसनीय प्रदर्शन किया।

विभिन्न कार्यालयों पर किया ध्वजारोहण

79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वाजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क राजकुमार मीणा द्वारा, स्वास्थ्य भवन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा द्वारा, पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी द्वारा, तहसील कार्यालय में तहसीलदार द्वारा, सामान्य चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह द्वारा, शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक एवं प्रारम्भिक में वहां के शिक्षा अधिकारियों सहित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में वहां के संस्था प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, नगर परिषद सभापति खुशबु सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, उपखण्ड अधिकारी साधना शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह, नीरजा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धीरसिंह जादौन सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालो लोगों का किया सम्मान

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, छात्र छात्राओं, भामाशाहों व स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीणा, विकास अधिकारी गिर्राज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी रावत, सचिव भू विकास बैंक ताराचन्द, अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन गोपेश मीना, तहसीलदार दीप्ती, सीओ स्काउट गजेन्द्र त्यागी, सीडीपीओ अविनेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकाश कुमार अग्रवाल, डॉ. गोरेलाल मीना, डॉ. हरिओम गर्ग, सहायक अभियन्ता जल संसाधन अंशुल मित्तल, अधिशाषी अभियन्ता नगर परिषद गुमान सिंह, नायब तहसीलदार काली चरन, रवि कुमार पुत्र रामदयाल, राकेश कुमार पुत्र प्रहलाद, सुमन शर्मा पुत्री गंगाराम, राजन सिंह मीना पुत्र रघुवर दयाल मीना, संदीप शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र कन्ही सिंह, ज्वान सिंह मीना पुत्र आसन सिंह, अनुपम पाराशर पुत्र रामनारायण पाराशर, मनोज कुमार मीना, रामजीलाल मीना, दर्शना, श्रीराम गोस्वामी पुत्र देवगिरि गोस्वामी, धर्मवीर गुर्जर, बने सिंह कंषाना पुत्र नवाब सिंह कंषाना, महादेवा, प्रदीप शर्मा पुत्र रविलाल शर्मा, महावीर सिंह पुत्र देवी सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव पुत्र दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, विवेक शर्मा पुत्र दाताराम शर्मा, लोकेश मीना पुत्र हरीसिंह मीना, रेखा जादौन पतनी चित्रांशु सिंह, नेपाल सिंह परमार पुत्र कोकसिंह परमार, रेख पुत्री रमेश कुमार, मनोज कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह, अभय सिंह गुर्जर, शकीला बानो पुत्र खाजू खान, चन्दगीराम पुत्र रोहिताश्व यादव, हरिओम सौरोना पुत्र हुकम सिंह, विष्णु बाथम, सोनू गावा, महेश पुत्र शिवचरन, रीतेश कुमार, हर घर शिक्षा संस्थान, शुभांगी जैन पुत्री हसमुख जैन, अंकुर सिंह पुत्र रामप्रसाद, जमुनादास, अलिख शरीफी पुत्र माजिद शरीफी, छात्रा तन्वी उपाध्याय पुत्री कृष्णकांत उपाध्याय, चाहत चौधरी पुत्री रिशाल सिंह, खुशी त्यागी पुत्र राहुल त्यागी, मोहिनी पचौरी, गौतम कुमार, निशान्त सिंकरवार, सौम्या सक्सैना, मयंक शर्मा, अंश गोयल पुत्र संजय कुमार गोयल, आभ्या अग्रवाल पुत्री प्रवीन गर्ग, विकास पुत्र इन्द्रभान सिंह, हर्षित मीना पुत्र रामकुमार मीना, अमित सेन पुत्र सुनहरी लाल, योगश कुमार पुत्र किशन बहादुर, साक्षी शर्मा पुत्री अम्बिका प्रसाद, रामकेश कुशवाह पुत्र महेश चन्द, चिन्मय गोस्वामी पुत्र नरेन्द्र गोस्वामी, धर्मराज पुत्र रामवीर, पत्रकार राहुल शर्मा पुत्र भगवान शर्मा, धर्मेन्द्र बिधौलिया पुत्र नानकराम शर्मा, विनोद तिवारी पुत्र जीडी तिवारी, सत्यपाल परमार, प्रमोद मुदगल, अनुप शर्मा, उमेश मिश्रा, चन्द्रपकाश कौशिक, रामनरेश परिहार तथा अभिषेक शर्मा को सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ मुख्य अतिथि ने जिले के शहीदों की वीरांगनाओं सुशीला देवी पत्नी शहीद कमल सिंह, उर्मिला देवी पत्नी शहीद कम्मोद सिंह, अंजना सिकरवार पत्नी शहीद राघवेन्द्र सिंह, रंजना देवी पत्नी शहीद भागीरथ सिंह, रेखा तौमर पत्नी शहीद रणजीत सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!