सरकारी योजनाओं का लालच न बन जाए मुसीबत! यह क्राइम स्टोरी जरूर पढ़ें

सरकारी योजनाओं का लालच न बन जाए मुसीबत! यह क्राइम स्टोरी जरूर पढ़ें
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : जिले में साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत धौलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक साइबर ठग (cyber Crime) को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं और पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाता था और उनका इस्तेमाल साइबर ठगी में करता था। इसे पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को संभावना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब साइबर अपराधियों के अन्य सदस्यों का भी बड़ा खुलासा होगा।

पुलिस की विशेष टीम ने साइबर अपराधी को दबोचा

भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर भरतपुर और धौलपुर पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और एडिशनल एसपी मनोज कुमार शर्मा के सुपरविजन में, थाना साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार आरपीएस के नेतृत्व में एक टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने साइबर ठगी के एक मामले में वांछित आरोपी विष्णु पुत्र भगवानदास, जाति गुर्जर, निवासी खुले का पुरा, थाना आगई, जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया।

सरकारी योजनाओं का लालच देकर करता ठगी

धौलपुर निवासी एक पीड़ित की शिकायत के बाद सामने आया। पीड़ित ने बताया कि उसके गांव के विष्णु और उसके दोस्तों ने उसे और अन्य लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते खुलवाए और उनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी और उसके गिरोह के अन्य सदस्य भोले-भाले ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और पैसों का लालच देते थे। वे उनके बैंक खाते खुलवाते थे और उन खातों का उपयोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी के लिए करते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।

For More Updates: TwitterFacebook

 

Latest News:टोंक कलेक्टर चौक गई युवती की उम्र जानकर! कहा ऐसे कैसे काम चलेगा?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!