रक्षा बंधन से पहले बिछड़ गए 5 भाई-बहन, त्यौहार पर आई दिल चीरने वाली दर्दनाक खबर

रक्षा बंधन से पहले बिछड़ गए 5 भाई-बहन, त्यौहार पर आई दिल चीरने वाली दर्दनाक खबर
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले दौसा जिले में भीषण दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहां हादसे में तीन युवती और समेत 5 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे 21 पर दौसा (Dousa Accident News) जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कलाई में हुआ। इस दौरान कार में सवाल सभी पांच लोग जयपुर में परीक्षा देने के बाद वापस लौट रहे थे, तब शुक्रवार देर शाम को यह भीषण हादसा सामने आया है।

कार को बुरी तरह रौंद दिया ट्रेलर ने

जानकारी के अनुसार पांचो मृतक जयपुर में परीक्षा देने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच सिकंदरा के कलाई कट के समीप जयपुर की तरफ जा रहा एक ट्रेलर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे की दूसरी ओर चला गया। इससे सामने आ रही स्विफ्ट डिजायर कार उसकी चपेट में आ गई। ट्रेलर कार को रौंदते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कार चालक समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें चालक और एक युवती की मौत हादसे के बाद ही मौके पर हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायलों ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आना बता रहे हैं कारण

रक्षाबंधन से पहले पांच लोगों की दर्दनाक मौत से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के गांव में कोहराम मच गया है।इधर, बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई। इसके कारण ट्रेलर डिवाइडर से चढ़ता हुआ हाईवे की दूसरी तरफ चला गया। रक्षाबंधन से पहले हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर पूरे प्रदेश में काफी चर्चा हो रही है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!