CM Bhajan Lal : सीएम ने बहनों को रक्षाबंधन पर दिया डबल तोहफा! महिलाएं भी सुनकर झूम जाएगी

CM Bhajan Lal : सीएम ने बहनों को रक्षाबंधन पर दिया डबल तोहफा! महिलाएं भी सुनकर झूम जाएगी
Spread the love

जयपुर : राजधानी जयपुर में मंगलवार को बिरला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन को लेकर विशेष समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Dypty Diya Kumari) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) को राखी बांधी। साथ ही डिप्टी सीएम ने उन्हें बड़ा भाई बताया। इधर , सीएम भजनलाल ने भी कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को बड़ी सौगात भी दी। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को राखी के उपहार स्वरूप 501 रुपए की राशि, मिठाई और एक छाता भेंट किया। इसके अलावा भी सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दो दिन निःशुल्क रोडवेज बसों में परिवहन करने का उपहार भी दिया है।

सीएम को राखी बांध कर दिया कुमारी बोली, बड़े भाई मिले हैं

बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित रक्षाबंधन से पहले कार्यक्रम में जयपुर की करीब 1300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं उपस्थित थे। इसके अलावा राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी डिजिटल माध्यम से जुड़ी। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने CM भजन लाल शर्मा को राखी बांधी और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया। इस दौरान अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी सीएम के राखी बांधी। सीएम ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सहायिकाओं को ₹501 की राशि, मिठाई और एक छाता भेंट किया।

रोडवेज बसों में दो दिनों तक रहेगी, निशुल्क परिवहन की सुविधा

CM भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान दो दिनों के लिए प्रदेश की बहनों का रोडवेज बसों में परिवहन निशुल्क होगा। इसके अनुसार 9 और 10 अगस्त की देर रात 11:59 तक महिलाएं रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा कर सकेगी। बता दें कि इससे पहले हर वर्ष रक्षाबंधन पर केवल एक दिन ही निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलती थी, लेकिन इस बार सरकार ने प्रदेश की बहनों को राखी बांधकर वापस घर लौटने तक की सहूलियत दी है। यह सुविधा केवल साधारण और एक्सप्रेस बसों में ही लागू होगी। डीलक्स, वोल्वो जैसी अन्य बसों में यह निशुल्क सुविधा लागू नहीं होगी।

रक्षाबंधन का उपहार देकर आंगनबाड़ी बहनों का बढ़ाया मानदेय

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने CM भजनलाल के राखी बांधी। सीएम ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा उपहार दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि बजट में बहनों के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं। राज्य में 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छातों का वितरण किया गया हैं। साथ ही आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई हैं। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार, शासन सचिव महेंद्र सोनी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!