IAS Tina Dhabi : राजस्थान में दो महिला IAS मित्रों का गजब का ‘याराना’, जानिए टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला की पक्की दोस्ती

IAS Tina Dhabi : राजस्थान में दो महिला IAS मित्रों का गजब का ‘याराना’, जानिए टीना डाबी और अर्तिका शुक्ला की पक्की दोस्ती
Spread the love

जयपुर : देश में रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया गया। इस बीच राजस्थान कैडर की दो महिला आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dhabi) और अर्तिका शुक्ला (IAS Artika shukla) का याराना एक बार फिर मित्रता दिवस के मौके पर सुर्खियों में हैं। दोनों राजस्थान की आईएएस अधिकारी है, जो एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं। टीना डाबी बाड़मेर की कलेक्टर हैं, तो अर्तिका शुक्ला अलवर की कलेक्टर। दोनों की दोस्ती की शुरुआत आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान हुई, जो अब बहुत गहरी हैं।

ट्रेनिंग के दौरान टीना और अर्तिका में हो गया खास याराना

राजस्थान कैडर की आईएएस टीना और अर्तिका शुक्ला दोनों ही 2016 बैच की आधिकारी हैं। टीना डाबी ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में जहां पूरा देश टॉप किया, वहीं अर्तिका शुक्ला ने चैथी रैंक हासिंल की। आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे की पक्की दोस्त बन गई। उनकी दोस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई बार सामने भी आई हैं। ट्रेनिंग के बाद टीना डाबी को राजस्थान कैडर मिला, जबकि अर्तिका शुक्ला को केंद्र शासित प्रदेश में पोस्टिंग मिली, लेकिन 2017 में आईएएस जसमीत सिंह संधू से शादी करने के बाद उन्होंने भी कैडर चेंज करवाकर राजस्थान करवा लिया।

टीना और अर्तिका के बीच मानी जाती है बेस्ट केमेस्ट्री

टीना और अर्तिका का दोनों ही 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों इतनी घनिष्ठ दोस्त बन गई थी कि उनका रिश्ता काफी गहरा हो गया। इसके बाद दोनों कई मौकों पर एक साथ भी देखी गई, जहां टीना डाबी ने यूपीएससी एग्जाम को टॉप किया, तो वहीं अर्तिका का चैथा स्थान पर रहा। दोनों ही आईएएस अपने-अपने फील्ड में एक्सपर्ट हैं। दोनों की दोस्ती की मिसाल आईएएस अधिकारियों में जानी जाती है।

कौन हैं, आईएएस अर्तिका शुक्ला

आईएएस अर्तिका शुक्ला वर्ष 2016 बैच की चैथे रैंक की आईएएस अधिकारी हैं। अर्तिका उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। उनके पिता डॉक्टर बृजेश शुक्ला है, वहीं उनकी मां लीना शुक्ला एक ग्रहणी है। पहले अर्तिका ने अपने पिता की तरह ही डॉक्टर बनने का निश्चय किया था, लेकिन उनके दो बड़े भाई गौरव शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला यूपीएससी में सिलेक्ट हुए, तो अर्तिका ने भी डॉक्टरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, जहां पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!