Rajasthan : वाह कमिश्नर साहब! खुद ही गंदे पानी की नाली की हाथों से कर डाली सफाई, वीडियो को देखकर हो जाओगे हैरान

भरतपुर : राजस्थान में तेज बारिश के चलते आवासीय क्षेत्रों में पानी भर रहा है। इस बीच भरतपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। इसमें भरतपुर शहर के एक जगह की नाली का पानी अवरुद्ध हो गया। इसे देखकर वहां से गुजर रहे नगर निगम आयुक्त श्रवण बिश्नोई अपने हाथों से ही नाली की सफाई करने लगे। उन्होंने नाली में मौजूद अवरोध को हटाकर खुलासा किया। इसके बाद वहां रुका हुआ पानी निकलने लगा। कमिश्नर के अनूठे अंदाज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही लोग इस वीडियो को देखकर नगर निगम कमिश्नर की जमकर तारीफे से कर रहे हैं।
नाली को अवरुद्ध देखा तो कमिश्नर ने खुद हाथों से की सफाई
भरतपुर शहर में इन दिनों तेज बारिश के चलते जगह-जगह पानी का भराव हो गया है। इस बीच नगर निगम कमिश्नर श्रवण बिश्नोई स्थितियों का जायजा लेने के लिए निकले, तभी हीरा दास चौराहे और कुम्हेर गेट के बीच एक नाली में पानी अवरुद्ध दिखा। जिसके कारण वहां पानी जमा था। इस बीच कमिश्नर ने किसी कर्मचारी को बुलाने के बजाय खुद ही अपने हाथों से नाली को साफ करने लगे। उन्होंने हाथों से ही 10 मिनट में नाली की सफाई करते हुए उसकी गंदगी को हटा दिया।
सोशल मीडिया पर कमिश्नर की हो रही है तारीफ
नगर निगम कमिश्नर श्रवण बिश्नोई ने बिना किसी कर्मचारी को बुलाकर नाली को साफ किया, उनका यह अंदाज अब लोगों को खूब पसंद आया। गाड़ी से उतरकर जब कमिश्नर नाली की सफाई करने लगे, तो वहां से गुजर रहे लोगों ने उनका यह वीडियो बना लिया। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इधर, सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स कमिश्नर की जमकर तारीफ से कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि ‘खास सभी अधिकारी इसी तरह के होते, जो अपने काम को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निभाते।