LPG cylinder : तेल कम्पनियों की लोगों को बड़ी राहत, गैस सिलेण्डर के दामों में भारी कमी, जानिए कितने देने होंगे दाम

LPG cylinder : तेल कम्पनियों की लोगों को बड़ी राहत, गैस सिलेण्डर के दामों में भारी कमी, जानिए कितने देने होंगे दाम
Spread the love

जयपुर : देश में 1 अगस्त से पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दामों को लेकर लोगों को बड़े राहत दी हैं। इस दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर 33.50 रुपए की कटौती का ऐलान किया है, लेकिन यह कटौती कमर्शियल सिलेंडर के ऊपर ही लागू की गई है। इसके चलते अब एक अगस्त से लोगों को कमर्शियल सिलेंडर लेने के लिए 33.50 रुपए कम भुगतान करने होंगे। हालांकि, तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को लेकर अभी कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपभोक्ताओं को वहीं पुराने दाम चुकाने होंगे।

कमर्शियल सिलेंडर के दामों में पेट्रोलियम कंपनियों ने कटौती की

बता दें कि जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1693.50 रुपए है, ऐसे में अब 1 अगस्त से पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से लोगों को बड़ी राहत दी है। अब लोगों को कमर्शियल गैस सिलेंडर लेने के लिए 1660 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके पीछे बताया जा रहा है कि मार्केटिंग कंपनी में एलपीजी गैस की कीमतों में कमी आई है। इसके चलते ही एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती की गई है। इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में भी कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में 58.50 की कटौती की गई थी। कमर्शियल सिलेंडरों पर यह दूसरी बार दामों में कटौती हैं।

घरेलू उपभोक्ताओं को अभी कोई राहत नहीं

इधर, तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर में 33.50 रुपए की राहत देकर लोगों को बड़ा फायदा दिया हैं, लेकिन घरेलू उपभोक्ता अभी भी तेल कंपनियों की राहत का इंतजार कर रहे हैं। तेल कंपनियों ने इस महीने तय होने वाली गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं कर उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं दी हैं। इससे पहले तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जो अभी भी कायम है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!