सब इंस्पेक्टर का युवाओें का अनूठा चैलेंज, एक माह की सैलरी दूंगा, देखिए Video

सब इंस्पेक्टर का युवाओें का अनूठा चैलेंज, एक माह की सैलरी दूंगा, देखिए Video
Spread the love

जयपुर : प्रदेश में यातायात नियमों की पालना के लिए राजस्थान पुलिस लोगों को लगातार जागरुक कर रही है। इस बीच जयपुर के एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल, यह वीडियो सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह शेखावत का है, जो लोगों को यातायात नियमों के पालना के लिए एक अनूठे अंदाज में जागरूक कर रहे है। उनका यह वीडियो न केवल छाया हुआ है, बल्कि यूजर्स भी इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

अलवर हादसे में तीन जने जलकर हुए खाक, हाईवे पर मच गई खलबली, देखिए Video

एक महिने की सैलरी दे दूंगा, सब इंस्पेक्टर ने दिया चैलेंज

वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह, जो राजधानी जयपुर के रामनगरिया पुलिस थाने में तैनात हैं। वीडियो में सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह एक होटल पर युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों को कहा कि वह हमेशा यातायात नियमों का पालन करते है। उन्होंने युवाओं को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि कोई उनका घर से, पुलिस थाने से या कोर्ट से निकलते समय बिना हेलमेट या बिना सीट बेल के देख लो, तो मेरा वीडियो बनाओ, उसे मैं अपनी एक महीने की सैलरी दे देंगे। गिरवर सिंह का यह वीडियो न केवल युवाओं को जागरुक कर रहा है, बल्कि घर के बेटों को परिवार में उनकी जिम्मेदारी का भी एहसास कर रहा है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह की सैलरी 70 हजार रुपए से अधिक है।

अलवर हादसे में तीन जने जलकर हुए खाक, हाईवे पर मच गई खलबली, देखिए Video

गिरवर सिंह घूम-घूम कर युवाओं को कर रहे हैं जागरूक

सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट बांधने के लिए लगातार जागरुक कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत गिरवर सिंह अपने इलाके में जगह-जगह घूमते हैं और जहां भी युवा एकत्रित होते हैं, वहां पहुंच जाते हैं। इसके बाद वह युवाओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न उदाहरण देकर प्रोत्साहित करते हैं। खास बात यह है कि इस दौरान युवा भी गिरवर सिंह की बात को बड़े ध्यान से सुनते हैं और वादा करते हैं कि अब से वह सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने का पालन करेंगे।

 जिला कलेक्टर जमकर बरस पड़ी कर्मचारियों पर, फटकार से मच गया हड़कंप

युवाओं के सहयोग से हो सकता है सफल अभियान

इधर, यह अनूठा अभियान चला रहे सब इंस्पेक्टर गिरवर सिह का कहना है कि इस अभियान की शुरुआत युवाओं से की गई है, क्योंकि युवा ही नहीं नई पीढ़ी की प्रमुख कड़ी होती हंै। सड़क हादसों में अधिकांश यातायात के नियमों की पालना, सीट बेल्ट नहीं पहनना और हेलमेट नहीं होने कारण सामने आते है। इनमें अधिकांश मौत के आंकड़े युवाओं के होते हैं। ऐसे में उन्होंने युवाओं को ही टारगेट करते हुए इस अभियान को शुरू किया है। उनका कहना है कि युवा यदि इस अभियान को सफल बनाएंगे, तो विभिन्न सड़क हादसों में तेजी से कमी आएगी।

पुलिस यातायात अभियान, जयपुर सब इंस्पेक्टर वायरल वीडियो, सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह शेखावत वीडियो, हेलमेट और सीट बेल्ट नियम, सब इंस्पेक्टर का सैलरी देने का चेलेंज, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पर जागरूकता अभियान, सब इंस्पेक्टर गिरवर सिंह शेखावत, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज़

निवाई विधायक रामसहाय वर्मा से माइक छिनने का प्रयास, ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी, देखिए वीडियो

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live