दोस्तों ने ही कर दी युवक की खौफनाक हत्या, जेसीबी से निकाला गया शव, जानिए वजह

दोस्तों ने ही कर दी युवक की खौफनाक हत्या, जेसीबी से निकाला गया शव, जानिए वजह
Spread the love

अजमेर (दिनेश गहलोत ) Ajmer Murder News : राजस्थान के अजमेर में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त के साथ खौफनाक कांड कर दिया। सबसे पहले आरोपियों ने अपने दोस्त का अपहरण कर उसकी हत्या की और उसके बाद उसे जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर दफना दिया। सनसनी फैला देनी वाली इस वारदात से हर कोई हैरान रह गया। इस मामले में पुलिस ने बीती देर रात शव कोे बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं। वहीं, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : अंता से क्या प्रभूलाल सैनी होंगे बीजेपी उम्मीदवार! जानिए बदलती समीकरणों का लेटेस्ट अपडेट

हत्या

पहले अपहरण किया फिर हत्या कर दफना दिया

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले अरावली होम्स, जनाना अस्पताल अजमेर निवासी लेखराज का अपहरण कर लिया गया था। इसको लेकर लेखराज के बेटे ने पुलिस में मामला भी दर्ज कराया। इधर, पुलिस को आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर केसरपुर गांव के एक पहाड़ी इलाके में डेड बॉडी के दफन होने की सूचना मिली। इस पर अजमेर पुलिस बीती देर रात केसरपुर गांव पहुंची, जहां जेसीबी मशीन की मदद से उस जगह को खुदवाया, तो उसमें एक डेड बॉडी मिली। जिसकी शिनाख्त करने पर परिजनों ने उसे लेखराज बताया। इधर, इस घटना से क्षेत्र में जमकर सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें : अंता में वसुंधरा राजे की पसंद का होगा उम्मीदवार! जानिए कब करेगी बीजेपी घोषणा

जमीन को कम पैसे में खरीदना चाहते थे आरोपी

पुलिस के अनुसार परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों और लेखराज के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। लेखराज की खानदानी जमीन को एक प्रॉपर्टी व्यापारी श्याम सिंह रावत और उसके साथी कम दामों पर खरीदना चाहते थे। इसको लेकर वह लेखराज पर लगातार दबाव भी बना रहे थे। इसी जमीन को लेकर परिजनों ने लेखराज की हत्या की आशंका जाहिर की है। इधर, मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं की भीड़ घुस गई पुलिस थाने में, फिर तोड़फोड़ कर मचाया तांडव! जानिए क्यों

पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने लेख राज रेगर की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें श्याम सिंह रावत, बिरम सिंह रावत, छगन सिंह रावत, नरेश रावत और विमल सिंह रावत शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि श्याम सिंह रावत और लेखराज दोस्त थे। श्याम सिंह लेखराज की खानदानी जमीन को कम कीमत में खरीदना चाहता था। इसी के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लेखराज की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में दो-तीन जगह डेड बॉडी होने को लेकर गुमराह किया। बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन्होंने सही हकीकत बताई।

अजमेर हत्या मामला, राजस्थान क्राइम न्यूज़, प्रॉपर्टी विवाद, जेसीबी से शव दफन, लेखराज हत्या, अजमेर पुलिस, राजस्थान ताजा खबर, अपराध समाचार

सरकारी कर्मचारियों का शर्मनाक वीडियो, अंडरवियर में डांस! फिर तिरंगे के आगे शराब पार्टी

राजस्थान में फिर जिंदा जल गए लोग! कार में 4 दोस्त की जिंदा जलकर मौत, जानिए कैसे

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!