महिला साधु की प्रचंड ठंड के बीच कड़ी जल तपस्या, Video देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
जालोर (Jalore News) : प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच राजस्थान के जालोर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यह वीडियो एक महिला साधु का है, जो तेज ठंड में अपनी शिव भक्ति में लीन है। वीडियो में महिला साधु कड़ाके के सर्दी के बीच भगवान शिव की जलधारा तपस्या करती हुई नजर आ रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। वही शिव भक्त महिला साधु की तपस्या देखकर चकित हैं।
यह भी पढ़ें : जिसने मोर मारकर खाया, कांग्रेस ने जेल से बाहर आने पर मंत्रियों जैसा किया स्वागत, ढोल नगाड़े बजा दिए….शर्मनाक खबर
कड़ाके की ठंड के बीच जल धारा में महिला साधु की अनूठी तपस्या
हैरान कर देने वाला यह मामला जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला साधु जिनका नाम राधा गिरी महाराज है, यह महिला साधु महाकालेश्वर धाम में अनूठी जल तपस्या करती हुई नजर आ रही है। हैरान कर देने वाली यह बात है कि इस समय जालोर जिले का टेंपरेचर 8 से 9 डिग्री के आसपास है। सर्दी बुरी तरह से सितम ढहा रही है। ऐसी सर्दी के बीच प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे राधा गिरी महाराज 108 ठंडे पानी के घड़ों की जल धारा के बीच भगवान शिव के मंत्रो का उच्चारण करते हुए कठोर तपस्या कर रही है। जिसका वीडियो देखकर लोगों के भी रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बिजनेसमैन के घर नकाबपोश बदमाशों का जमकर उत्पात, गार्ड को हथियार दिखा बंधक बनाया, देखिए Video
रात भर घड़ों में भरा रहता है ठंडा पानी
महिला साधु राधा गिरी महाराज की कठोर तपस्या देखकर हर कोई चकित है। इस दौरान प्रतिदिन रात को 108 मिट्टी के घड़े, जिनमें पानी भरकर रख दिया जाता है। इसके बाद सुबह 5:00 बजे राधा गिरी भगवान शिव के मंत्र का जाप करती है और उन पर 108 घड़ों को बिना रुके डाला जाता है, लेकिन इस बीच महिला साधु उफ तक नही करती है। यह कठोर तपस्या देखने वाले भी हर हर महादेव की जयकारे लगा रहे हैं। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के लोग भी महिला साधु राधा गिरी की यह कठोर तपस्या देखने के लिए उमड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पतली गली से गायब हुए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता, टोंक में सरकार के अभियान की उड़ी धज्जियां
चोर ने लगाई अनूठी तरकीब, पर पकड़ा गया, फिर जिसने भी चोर को देखा हस पड़े, देखिए
