कानाफूसी : विधायक पर ही भारी पड़ गए दरोगा साहब! सरकार में बीजेपी MLA का यह कैसा हाल…

कानाफूसी : विधायक पर ही भारी पड़ गए दरोगा साहब! सरकार में बीजेपी MLA का यह कैसा हाल…
Spread the love

✍️ सुरेंद्र कुमार/मनीष बागड़ी

भीलवाड़ा/ जयपुर (Rajasthan political News) : राजस्थान में बीजेपी सरकार में नौकरशाह हावी होने को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठाती रहती है। इस बीच राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मामला सियासी गलियारों की काफी सुर्खियों में है, जहां एक जनप्रतिनिधि पर अफसर शाह भारी नजर आए। यह मामला यूं हुआ जब, एक बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी को एक दोरागा जी ने रोक लिया और बीमा एक्सपायर होने के चलते चालान करने की बात कही। इसके बाद नेताजी ने अपनी ही पार्टी के एक विधायक को फोन लगा डाला और मदद मांगी। लेकिन दुस्साहस का देखिए, दरोगा जी ने विधायक महोदय को गाड़ी का चालान होने का हवाला देते हुए छोड़ने से मना कर दिया। बाद में बीजपी विधायक अपना सा मुंह लेकर बैठ गए। इस घटना से विधायक को काफी धक्का लगा।

यह भी पढ़ें : अवैध बजरी माफियाओं ने रौंद दी जिंदगी, फिर बारिश के बीच ग्रामीणों ने किया यूं बवाल

विधायक पर ही भारी पड़ गए दरोगा साहब!

दरअसल, भीलवाड़ा जिले के मांडल में यह मामला इन दोनों काफी सुर्खियों में है, जहां बीजेपी के एक नेताजी अपने परिवार के साथ जा रहे थे। इस बीच रविवार देर रात नाकाबंदी में दरोगा जी ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। फिर क्या गाड़ी का बीमा एक्सपायर होने का वाला देते हुए गाड़ी को जब्त कर ली। नेताजी ने उनसे काफी अनुनय विनय की, लेकिन दरोगा जी अपने टशन में थे। उन्होंने गाड़ी छोड़ने के लिए मना कर दिया। बाद में काफी कोशिश के बाद नेताजी ने अपनी ही पार्टी के एक विधायक को फोन किया, लेकिन दरोगा जी यहां बीजेपी विधायक पर ही भारी पड़ गए। विधायक साहब को दरोगा जी गाड़ी छोड़ने के लिए मना कर दिया और हवाला दिया कि साहब अब चालान हो गया है, कुछ नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें : पुलिस से हुए टकराव के बीच विधायक का टूट गया पैर! फिर नेताओं में मच गई खलबली

एसपी साहब के कहने के बाद नेताजी की छूटी गाड़ी

दरोगा जी के मना करने के बाद विधायक साहब को झटका लगा, लेकिन अब कार्यकर्ता के साथ खुद की भी लाज बचाने थी, फिर उन्होंने लगा दिया डीटीओ को फोन….चर्चा है कि डीटीओ ने कहा कि वह एसपी साहब से बात करते है। बाद में जब एसपी साहब ने अपने एसएचओ को फोन कर गाड़ी छोड़ने के निर्देश दिए, तब जाकर दरोगा जी ने बीजेपी के नेताजी की गाड़ी छोडी। बताया जा रहा है कि उस समय गाड़ी का चालान नहीं हुआ था। लेकिन दरोगा जी ने तो विधायक साहब से यही कहा था कि साहब अब चालान हो चुका है, गाड़ी नहीं छोड़ी जा सकती है। ऐसे में जिले में जमकर चर्चा है कि बीजेपी सरकार में क्या उन्हीं के विधायकों को कोई अस्तित्व नहीं हैं, जो एक दरोगा जी ही विधायक की बात को तवज्जों नहीं देते है।

यह भी पढ़ें : नरेश मीणा बोले, प्रमोद जैन भाया तेरा ऐसा इलाज करूंगा कि तीन पीढ़ियां भी चुनाव से डरेगी, जानिए क्यो कहा?

क्या अपनी ही सरकार में कमजोर पड़ गए हैं विधायक!

भीलवाड़ा जिले में इस घटनाक्रम को लेकर लोगों में काफी चर्चा है कि क्या राज्य में बीजेपी सरकार होने के बाद भी उन्हीं की पार्टी के विधायक को नौकरशाह की दया पर निर्भर रहना पड़ेगा? इधर, सियासी गलियारों में बीजेपी राज को लेकर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बड़ा दुर्भाग्य है कि वोट बीजेपी ने लिए है और सरकार आरएसएस और ब्यूरोक्रेट्स चला रही है।

भीलवाड़ा दरोगा विधायक विवाद, राजस्थान बीजेपी विधायक, मांडल थाना भीलवाड़ा, बीजेपी कार्यकर्ता गाड़ी जब्त, राजस्थान ब्यूरोक्रेसी बनाम विधायक, गोविंद सिंह डोटासरा बयान, राजस्थान सियासी विवाद, बीजेपी सरकार में अफसरशाही, भीलवाड़ा पुलिस विवाद, राजस्थान राजनीति खबर

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता खेत में बना रहा था शारीरिक संबंध, वायरल हो गया वीडियो, जानिए मामला

राजस्थान पर फिर भीषण हादसा, 11 हजार केवी करंट से बस मेें सवार मजदरों की मौत

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!