जहां प्रकृति ने मचाया तांडव, किरोड़ी बाबा फिर से लाएंगे रंगत

जहां प्रकृति ने मचाया तांडव, किरोड़ी बाबा फिर से लाएंगे रंगत
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर में मानसून के रौद्र रूप ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया। बीते दिनों तेज बारिश के बाद सवाई माधोपुर में जो खौफनाक मंजर देखने को मिला। उससेे सब हैरान है। इस बीच आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के लिए दिन-रात जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आए, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान जहां प्रकृति ने तांडव मचाया, वहां किरोड़ी लाल अब रंगत लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सवाई माधोपुर में कई बीघा जमीन के धंसने से बनी खाई के बाद उस क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसे सुनकर ग्रामीण भी झूम उठे। इस योजना को पूरी करने के लिए अब खुद मंत्री किरोड़ी लाल ने जिम्मेदारी उठाई है।

बाबा ने जड़ावता गांव के लिए यह कर डाली बड़ी घोषणा

सूरवाल बांध के लबालब होने के बाद पानी का प्रचंड प्रवाह लोगों के लिए आफत बन रहा है। इसके कारण दो दिन पहले जड़ावता गांव में पानी के तेज प्रवाह के कारण कई बीघा जमीन गहरी खाई में बदल गई। इसमें दो दुकान, दो मकान और दो मंदिर भी समा गए। प्रकृति की इस त्रासदी को देखकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अब पूरे जड़ावता गांव के सेफ्टी दीवार बनाई जाने की घोषणा कर डाली। उन्होंने कहा कि इस सेफ्टी वाॅल में कितने भी पैसे लगेंगे, वह सरकार से लाएंगे। इसके अलावा कटाव के कारण कई बीघा जमीने धंस गई है, उन्हें भरवा कर फिर से उपजाऊ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को पशु, मकान, फसल आदि का भी मुआवजा दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर चर्चा ‘बाबा है तो विश्वास है’

सवाई माधोपुर में बाढ़ की त्रासदी में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हर मोड़ पर नजर आए। इस दौरान वहां के लोगों ने भी देखा है कि मंत्री किस तरीके से दिन-रात लगकर फील्ड में उतरे हैं और लोगों के दुख दर्द को जाना है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ महिलाओं का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी चर्चा में है। इसमें आपदा के बीच भी महिलाएं पानी में थिरकती हुई नजर आ रही है। इसमें वह आपदा के बीच में किरोड़ी लाल पर अपना विश्वास दिखा रही है।

For More Updates: TwitterFacebook

73 बच्चे पढ़ रहे थे स्कूल में, अचानक कमरे की छत और दीवार ढह गई, जानिए फिर….

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!