बुजुर्ग की निकलने लगी जान, तो 3 इडियट्स स्टाइल में पहुंचाया अस्पताल
चूरू : राजस्थान के चूरू में 3 इडियट्स फिल्म की तरह हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जहां रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक युवक ने 3 इडियट्स फिल्म की तरह बुजुुर्ग को बाइक की सीट में बीच में बिठाकर सीधे अस्पताल पहुंचाया, यहीं नहीं अस्पताल के बाहर रुके बिना ही वृद्ध को इमरजेंसी वार्ड तक ले गया। इस दौरान चिकित्सकों ने तत्काल उसका इलाज शुरू कर उसकी जान बचाई।
बुजुर्ग की अचानक तबीयत भी खराब तो फिल्मी स्टाइल में पहुंचाया अस्पताल
दरअसल, चूरू रेलवे स्टेशन पर हरियाणा निवासी भले राम (70) की अचानक शुगर कम होने से तबीयत खराब हो गई। वह अपने पविार के साथ जैसलमेर में बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आए थे। उनकी हालत काफी नाजुक हो गई। इस बीच वहां स्टेशन पर अपने दोस्त को छोड़ने आए एक युवक शुभम ने तत्काल बुजुर्ग को संभाला और बिना समय गवाएं बुजुर्गों को अपनी बाइक की सीट में बीच में बिठाया।
साथ में बुजुर्ग का पुत्र भी बैठ गया और तत्काल अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान बुजुर्ग की हालत को देखते हुए बाइक को रोके बगैर ही अस्पताल में सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंच गए, जहां तत्काल चिकित्सकों ने बुजुर्ग को संभालकर उसका इलाज शुरू किया। बता दें कि 3 इडियट्स फिल्म में भी इसी तरह फिल्म अभिनेता आमिर खान ने एक बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया था।
युवक की हो रही है जमकर तारीफ
इधर, युवक के बुजुर्ग को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक सीधे पहुंचाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद लोग लोग शुभम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग उनके इसके साहसिक कारनामे को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इधर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बुजुर्ग को समय पर अस्पताल लाने से उसकी जान बच गई। उन्होंने भी युवक शुभम की काफी सराहना की।
अजब-गजब : राजस्थान मेें इस महिला ने 7 बार दी मौत को मात, जानिए कैसे?
