अभद्रता की तो महिला ने दिखाया रोद्र रुप, फिर दे दना दन चप्पलों से शराबी को पीटा, देखिए Video

अभद्रता की तो महिला ने दिखाया रोद्र रुप, फिर दे दना दन चप्पलों से शराबी को पीटा, देखिए Video
Spread the love

सवाई माधोपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है, जहां एक महिला ने शराब के नशे में चूर युवकों की चप्पलों से जमकर पिटाई कर डाली। दरअसल, यात्रियों से भरी हुई एक बस को शराब के नशे में चूर तीन युवकों ने रोक लिया और बस में सवार महिलाओं से अभद्रता करने लगे। इस पर एक महिला का गुस्सा ऐसा उबला कि उसने तीनों युवकों की चप्पलों से दे दना दन पिटाई कर डाली। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, वीडियों को लेकर यूजर्स महिला की इस दबंगई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर हादसा! बस और ट्रेलर कोहरे के बीच हुए हादसे से कांप गए यात्री, जानिए मामला

शराबी युवकों ने अभद्र व्यवहार किया, तो महिला ने दिखाया रोद्र रूप

हैरान कर देने वाला यह मामला सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र का है, जहां लालसोट मेगा हाईवे पर भाड़ोती टोल नाके के समीप यह घटना देखने को मिली। दरअसल, एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। इस बीच नशे में चूर तीन युवकों ने बस को रोक लिया और बस में सवार महिला यात्रियों से अभद्रता करने लगे। यहीं नहीं बस यात्रियों से पैसों की वसूली भी करने का प्रयास करने लगे। इस पर गुस्साई महिलाओं और अन्य यात्रियोें ने तीन युवकों को पकड़ लिया। इसके बाद एक महिला शराबी युवकोें के चेहरे पर दे दनादन चप्पल से पीटती हुई नजर आई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। हालांकि “द पॉलिटिकल टाइम्स” इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें : पुष्कर का यह जीनियस दीपक, जो कभी स्कूल नहीं गया, फिर भी बोलता है एक दर्जन विदेशी भाषाएं

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

इधर, सड़क के बीचो-बीच महिलाओं ने तीनों युवकों की जमकर पिटाई की। इस घटना की सूचना मिलते ही मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भीड़ से बचाकर तीनों नशेड़ी युवकों पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया। हालांकि आरोपी युवकों को जमानत मिल गई है। इधर, सोशल मीडिया पर महिला के साहस लेकर यूजर्स जब का तारीफ कर रहे हैं।

सवाई माधोपुर महिला पिटाई वीडियो, शराबी युवकों की पिटाई, मलारना डूंगर थाना मामला, भाड़ोती टोल नाका घटना, दबंग महिला सवाई माधोपुर, राजस्थान वायरल वीडियो, महिला ने शराबियों को पीटा, सवाई माधोपुर न्यूज़, राजस्थान सोशल मीडिया वीडियो, महिला की बहादुरी का वीडियो

यह भी पढ़ें : अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा

शराब के नशे में चूर जेलर अर्धनग्न अवस्था में पहुंच गया जेल, फिर मचाया जमकर बवाल, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!