मध्यप्रदेश के दम्पति की बच्ची की मौत, तो SDM बने देवदूत, अब हो रही है तारीफ

Spread the loveटोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में गुरुवार को जनाना अस्पताल में एक दिल को झकझोर देने वाला नजारा देखने को मिला। इस दौरान बाबा रामदेव के जा रही दम्पति के बच्ची की निमोनिया से मौत हो गई। इसके बाद मध्य प्रदेश के श्योपुर निवासी पीड़ित माता-पिता के पास अपने बच्ची को वापस ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसके कारण महिला अस्पताल की सीढ़िया पर करीब 1 घंटे तक रोती रही रही। बाद में टोंक एसडीएम हुक्मीचंद ने मानवता दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से पीड़ित माता-पिता को अपने बच्ची के साथ एमपी भिजवाने के लिए … Continue reading मध्यप्रदेश के दम्पति की बच्ची की मौत, तो SDM बने देवदूत, अब हो रही है तारीफ