चूरु : आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के चूरू में बीदासर थाना प्रभारी को लताड़ने की घटना के बाद अब बवाल शुरू हो गया है। धार्मिक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर पुलिस कर्मियों को फटकार लगाने की घटना के विरोध में अब बीदासर के लोग सड़कों पर उतर गए हैं। इसको लेकर उन्होंने हनुमान बेनीवाल के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बाद में लोगों ने बीदासर के डीएसपी को घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इधर, बीदासर के डीएसपी ने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मी वहां नशे में नहीं था, सब अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
हनुमान बेनीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल
बता दें कि बीदासर में तेजाजी महाराज के कार्यक्रम में सांसद हनुमान बेनीवाल ने देर रात बीदासर के थाना प्रभारी कैलाश यादव समेत पुलिस कर्मियों को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाते हुए भगा दिया था। इस घटना के विरोध में बीदासर के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने हनुमान बेनीवाल के मुर्दाबाद नारे लगाए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है, हालांकि ‘द पाॅलिटिकल टाइम्स’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, लोगों ने जुलूस निकालते हुए डीएसपी को घटनाओं के विरोध में ज्ञापन देकर। मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस अपनी मुश्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही थी। सांसद की ओर से किया गया व्यवहार निंदनीय है।
बीदासर सीओ बोले, कोई पुलिस कर्मी नशे में नहीं था
इधर, घटना के बाद बीदासर के सीओ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने घटना को लेकर अपने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीदासर में सांसद हनुमान बेनीवाल के कार्यक्रम को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह खुद भी कार्यक्रम में मौजूद थे। वहां कोई भी पुलिसकर्मी नशे में नहीं था, सब अपनी ड्यूटी कर रहे थे। सांसद ने पुलिस कर्मियों के नशे में होने की बात क्यों कहीं यह तो वही जानते हैं।
सांसद ने थानेदार को मंच से नीचे उतरकर भगाया था
बता दें कि बीदासर में एक धार्मिक कार्यक्रम में सांसद हनुमान बेनीवाल ने हिस्सा लिया था। इस बीच बीदासर के थाना प्रभारी कैलाश चंद यादव और कुछ पुलिसकर्मी मंच के समीप खड़े थे। इस दौरान सांसद ने उनके नशे में होने का आरोप लगाया। इस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस दौरान बेनीवाल ने थाना प्रभारी को बुरी तरह फटकारते हुए वहां से भगा दिया। बेनीवाल ने गुस्से में कहते हुए नजर आए कि ‘थानेदार जी आप नीचे जाओ….ए नीचे जाइए सभी….दिमाग खराब है क्या। जब थाना प्रभारी नहीं जाते हुए दिखे, तो बेनीवाल ने यहां तक कह दिया कि ‘नीचे आऊं क्या मैं….बकवास कर रहे हो’।
वीडियो X पर देखिए👇
हनुमान बैनीवाल – मुर्दाबाद!😳😲🤔 पुलिस प्रशासन – जिंदाबाद✊✊ बीदासर पुलिस – जिंदाबाद✊✊ रात्रि के घटनाक्रम को लेकर लोगो मे भारी आक्रोश। pic.twitter.com/McX0UXesEI
बाद मे सांसद महोदय ने थाना अधिकारी महोदय से ये भी कहा था कि मैेने किसी व्यक्ति विशेष के कहने से ऐसा बोल दिया और ऐसी कोई बात नही है.😳😜 सांसद महोदय ने झूठा बोला है कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वहा शराब नही पिया हुआ था।#बीदासरhttps://t.co/nnHegw4GZXpic.twitter.com/K702p4C0qB
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live