जयपुर : राजस्थान की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजधानी जयपुर में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनकी बातचीत का एक वीडियो सियासी गलियारों में बैचेनी पैदा कर रहा है। मंच पर बैठे हुए अमित शाह वसुंधरा राजे से किस संबंध में बात कर रहे हैं, इसको लेकर राजनीतिक कयास शुरू हो गए हैं। अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इसको लेकर सियासी जानकारी अपने-अपने जोड़, गुणा और भाग की गणित लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
अमित शाह और मैडम के बीच क्या हुई होगी बातचीत?
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी जयपुर में सहकारिता सम्मेलन के समारोह में हिस्सा लेने आए, जहां मंच पर अमित शाह के करीब दाई तरफ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी बैठी थी। इस दौरान मंच पर बैठी पूर्व मुख्यमंत्री के हावभाव को लेकर सियासत की नजरे टिकी हुई थी। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने वसुंधरा राजे से बातचीत की। इस वीडियो में दोनों किसी विषय पर बात करते हुए नजर आए, वह अब सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इधर, नरेश ने वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान
इस बीच 8 महीने बाद जेल से छूटेे नरेश मीणा का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया इसमें नरेश मीणा ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी में वह लोग हैं, जिन्होंने पहले वसुंधरा राजे को बीजेपी में साइड लाइन करवाया और इसके बाद उन्होंने सोच समझकर भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनवाया। वह चाहते थे कि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं, इसलिए सरकार नहीं संभाल पाएंगे। बाद में हाई कमान उन्हें हटाकर उनमें से किसी को मुख्यमंत्री बन सकती है। इधर, नरेश मीणा के इस बयान से बीजेपी में एक बार खलबली मच गई है।
Vasundra Raje : गृह मंत्री अमित शाह और मैडम के बीच क्या हुई होगी बातचीत? आखिर इस तस्वीर ने क्यों बढ़ा दी सियासत में बैचेनी, देखिए वीडियो pic.twitter.com/xsLMq6AdRZ
— Journalist Manish Bagdi (@Bagdi_manish67) July 18, 2025
53
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live