अंता में वसुंधरा राजे की पसंद का होगा उम्मीदवार! जानिए कब करेगी बीजेपी घोषणा
✍️ मनीष बागड़ी
जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जमकर गमाई हुई है। इस दौरान मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) ने नामांकन दाखिल किया हैं, लेकिन बीजेपी में कौन उम्मीदवार होगा? इसको लेकर असमंजस बरकरार है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का जयपुर में बड़ा बयान सामने आया है। इसको सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। इसमें उन्होंने कहा कि सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जो भी उम्मीदवार तय करेंगे, वह सर्वमान्य होगा। राजे के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में कई मतलब निकाले जा रहे हैं। जबकि यहीं कयास है कि जिस नाम पर राजे सहमत होगी, वहीं उम्मीदवार होगा।
यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों का शर्मनाक वीडियो, अंडरवियर में डांस! फिर तिरंगे के आगे शराब पार्टी
क्या वसुंधरा राजे की पसंद का होगा उम्मीदवार! या चलेगी पार्टी की
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का अंता क्षेत्र में काफी प्रभाव हैं। लिहाजा सियासी गलियारों में यही चर्चा है कि वसुधंरा राजे जिस पर भी मेहरबान होगी। भाजपा उसी को टिकट देगी। बीते दिनों सीएम भजनलाल और बीजेपी के चीफ मदन राठौड़ ने भी वसुंधरा राजे से इसको लेकर मुलाकात भी की थी। इधर, वसुंधरा राजे ने मीडिया में अंता के उम्मीदवार को लेकर कहा है कि जो भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तय करेंगे, वह सर्वमान्य होगा। पार्टी के जो भी निर्देश होंगे, उनकी पालना की जाएगी। इधर, राजे के इस बयान की गहराई को समझते हुए राजनीतिक जानकार कई मायने निकाल रहे हैं। अब देखना होगा कि यहां किसका पलड़ा भारी होता है?
यह भी पढ़ें : महिला डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, छोटी सी गलती पर बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, जानिए क्यों
बीजेपी देर शाम तक करेगी उम्मीदवार की घोषणा!
इधर, अंता विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी टेंपरेचर चढ़ा हुआ है। बीजेपी की तरफ से कयास लगाए जा रहे हैं कि आज देर शाम तक बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी संकेत दिए हैं। इधर, वसुंधरा राजे के करीब भी प्रत्याशियों की बात की जाए, तो वह पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा के परिवार से भगवती देवी, पूर्व जिला प्रमूुख नंदलाल सुमन और मोरपाल के नाम इस दौड़ में चर्चा में है। वहीं पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं। अब देखना है कि आज शाम बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार तय करती है? इसको लेकर सियासत की नजरे अब बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : महिलाओं की भीड़ घुस गई पुलिस थाने में, फिर तोड़फोड़ कर मचाया तांडव! जानिए क्यों
अंता विधानसभा क्षेत्र की यह है, जातिगत समीकरण
अंता विधानसभा क्षेत्र के जातिगत समीकरणों की बात की जाए, तो यहां कुल 2 लाख 37 हजार के करीब मतदाता है। इनमें करीब 45 हजार मतदाता माली समाज के हैं, जो बड़ा बाहुल्य हैं। इसके अलावा 35 हजार के आसपास मीणा समाज के वोटर्स भी है। ऐसे में अंता विधानसभा उपचुनाव में माली और मीणा दोनों ही समाज चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। इधर, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के ताल ठोकने से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए नुकसान दायक हैं। पिछले देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में भी नरेश मीणा ने 60 हजार वोट हांसिल किए थे।
#वसुंधरा राजे #अंता विधानसभा उप चुनाव #प्रभुलाल सैनी #नरेश मीणा, # बीजेपी उम्मीदवार #राजस्थान राजनीति की खबर #प्रमोद जैन भाया
