हनुमान बेनीवाल को गालियां देते हुए कहा, तेरी तो…., यूआईटी सचिव का हुआ वीडियो वायरल

हनुमान बेनीवाल को गालियां देते हुए कहा, तेरी तो…., यूआईटी सचिव का हुआ वीडियो वायरल
Spread the love

Barmer UIT Secretary Viral Video बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में गुस्से के कारण यूआईटी सचिव अपना आपा खो बैठे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हनुमान बेनीवाल का नाम सुनकर सचिव ऐसे बिफरे कि वह जमकर गालिया दे बैठे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सचिव श्रवण सिंह को एक शख्स ने बताया कि वह आरएलपी नेता है, उसका नाम भी हनुमान बेनीवाल है। यह सुनकर यूआईटी सचिव इस कदर भड़क गए कि उन्होंने लोगों के सामने जमकर गालियां दे डाली। कहा कि इसका अतिक्रमण पता करो, पहले उसको हटाएंगे और उसका इलाज करेंगे।

यह भी पढ़ें : नरेश मीणा बोले, या इतिहास रचेगा, या फिर चैप्टर ही बंद हो जाएगा, चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान

गालियां देकर बोले यूआईटी सचिव इसका पहले इलाज करो

दरअसल, बाड़मेर में हाईवे के किनारे किए गए अस्थाई अतिक्रमण है। इन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान यूआईटी सचिव श्रवण सिंह कार्रवाई कर रहे थे। इस बीच एक शख्स उनके पास आया और उसने बताया कि वह आरएलपी नेता है और उसका नाम हनुमान बेनीवाल है। साथ ही कहा कि उसके भाई की दुकाने है, जहां कार्रवाई की जा रही है। इस बहस में उस शख्स ने हनुमान बेनीवाल का नाम ले लिया, तो नाम सुनते ही यूआईटी सचिव भड़क गए और उन्होंने लोगों के सामने ही गालियां दे डाली। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पता करो सबसे पहले इसी का इलाज करेंगे। सोशल मीडिया पर अब उनके गाली देने का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने कहा, हमने ने ही भजनलाल को सीएम बनाया! नही तो…., हाडोती से तो डकैत जीतते है?

समय मांगने पर भड़क गए यूआईटी सचिव

दरअसल, बाड़मेर में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इस बीच आरएलपी के स्थानीय नेता हनुमान बेनीवाल के भाई की हाईवे पर दुकान है। वहां पर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इस पर स्थानीय नेता हनुमान बेनीवाल ने यूआईटी सचिव के पास जाकर अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा और कहा उन्हें सात दिन का समय दे दीजिए। वह खुद अपना अतिक्रमण हटा लेंगे। इस पर नाराज यूआईटी सचिव के साथ उनकी बहस हो गई। इस पर उन्होंने गालियां देते हुए कहा कि यह ज्यादा नेता गिरी कर रहा है। उन्होंने जेसीबी चालक को कहा कि पहले इसका अतिक्रमण हटाओं। यूआईटी सचिव ने यहां पुलिस को गिरफ्तार तक के लिए भी कह दिया।

यह भी पढ़ें : नेतागिरी भूला दूंगा, बहुत सो की भूला चुका हूं, कांग्रेसी नेता को हडकाया थानेदार ने, देखिए Video

खबर का वीडियो नीचे ट्विटर पर देखिए 👇

 

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!