उदयपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला मरीज पर हमला, आरोपी हिरासत में

उदयपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला मरीज पर हमला, आरोपी हिरासत में
Spread the love

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई, जहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक मरीज ने दूसरे महिला मरीज पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तत्काल हमलावर मरीज को काबू में किया। इधर, घटना से अस्पताल में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें : पुलिस कर्मियों के लालच से नौकरी खत्म! हैरान भरी करतूत पर SP का चाबुक

कैची से महिला मरीज पर किया ताबड़तोड़ वार

हैरान कर देने वाली यह घटना उदयपुर के हिरन मगरी स्थित कनक हॉस्पिटल में सामने आई है। इस दौरान सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक मरीज अपने बेड से उठकर महिला मरीज के पास पहुंचता है और पास में रखी कैंची से उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगता है। अचानक हुए इस हमले से हॉस्पिटल परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की भनक लगते ही हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए हमलावर मरीज को काबू में लिया। हमले में महिला मरीज के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे तुरंत उपचार मुहैया कराया गया। फिलहाल महिला मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस की लगी गोली, फिर…

पुलिस ने मरीज को लिया हिरासत में

इस घटना के बाद हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते है। दिनदहाड़े हॉस्पिटल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की वारदात ने मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैला दी है। सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मरीज को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी की मानसिक स्थिति क्या थी और वारदात के पीछे क्या कारण रहे।

उदयपुर में मरीज पर कैंची से हमला, उदयपुर न्यूज़, उदयपुर प्राइवेट हॉस्पिटल घटना, कनक हॉस्पिटल उदयपुर, महिला मरीज पर कैंची से हमला, उदयपुर अस्पताल CCTV वीडियो, हॉस्पिटल में मरीज ने किया हमला, हिरण मगरी थाना उदयपुर, महिला मरीज गंभीर घायल

बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने बोले, मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा, आखिर किसके लिए कही बात?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live