मामूली विवाद पर दो पक्ष बने खून के प्यासे, भीड़ ने फूंक दी बाइक

जयपुर : राजस्थान के अलवर में राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर के नौगांवा में मंगलवार शाम दो समुदाय में जमकर बवाल हुआ। यह बवाल मामूली से विवाद के चलते हुआ। इसमें महज बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में तनातनी हो गई। इसमें समुदाय विशेष के युवकों ने दूसरे समुदाय के एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह बवाल इतना बढ़ा कि दोनों ही समुदाय के सैकड़ो लोग एक दूसरे के आमने-सामने हो गए। इस बीच एक बाइक को आग लगाकर फूंक दिया गया। इसके बाद दूसरे समुदाय विशेष के लोग धारदार हथियार लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। बाद में पुलिस ने भारी संख्या में पहुंचकर घटना पर काबू पाया। इधर, इस घटना से अलवर दिल्ली राजमार्ग 2 घंटे तक जाम रहा।
बाइक हटाने को लेकर हुआ बड़ा बवाल
जानकारी के अनुसार मुंडाका निवासी एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल के पीछे समुदाय विशेष के लोगों की गाडी खड़ी थी। इस दौरान उस व्यक्ति ने अपनी मोटरसाईकिल निकालने के लिए एक गाडी वाले से हटाने को कहा। इतनी सी बात पर समुदाय विशेष के लोगो ने उस युवक की पिटाई कर दी। इस बीच बचाने आए अन्य दो तीन लड़को को भी बुरी तरह से पीटा गया। मामले को लेकर जब मुंडाका के कुछ लोग बॉर्डर पर पहुंचे, तो समुदाय विशेष के लोगों ने बॉर्डर पर स्थित दुकानों और घरों से पत्थर एवं बोतले फेंकना शुरू कर दिया।
धारदार हथियार लेकर बने खून की प्यासे
इस दौरान समुदाय विशेष के करीब 150 लोगो ने लाठी, फरसी से हमला बोल दिया। जिससे 4-5 व्यक्ति घायल हो गए। दूसरे समुदाय के लोग भी आक्रोशित होकर आमने सामने हो गए। आक्रोशित लोगो ने एक मोटर साईकिल में आग लगा दी। इस घटना के बाद नौगांवा बॉर्डर पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस भी बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के आगे खुद बेबस नजर आई।
भारी पुलिस बल ने हालात पर पाया काबू
मामला बढ़ता देख मौके पर और पुलिस बल आया और दोनों पक्षो से समझाइश कर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब 1.30 घंटे बाद दमकल की गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं ऐतिहात के तौर पर राजस्थान पुलिस एवं नौगावा तहसीलदार राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद रहे। इधर, राजस्थान के अलवर जिले अंतर्गत नौगांव थाना पुलिस को भी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
For More News: Twitter | Facebook
Latest News: देर रात टोल पर नंगी तलवार लेकर घुसे दो बदमाश, फिर गाजर मूली जैसे काट दिया टोल प्लाजा के सामानों को… Read More