देर रात टोल पर नंगी तलवार लेकर घुसे दो बदमाश, फिर गाजर मूली जैसे काट दिया टोल प्लाजा के सामानों को

देर रात टोल पर नंगी तलवार लेकर घुसे दो बदमाश, फिर गाजर मूली जैसे काट दिया टोल प्लाजा के सामानों को
Spread the love

जगदीश गोस्वामी

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer Crime News) में नकाबपोश दबंगों का जमकर कहर देखने को मिला। इस दौरान तलवार लेकर घुसे बदमाश ने भारतमाला रोड पर बने दो टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया। इस घटना में कर्मचारियों के साथ नकाबपोश बदमाशों ने जमकर मारपीट की। यह घटना भारत माला रोड के लोनेला और पारेवर गांव के टोल प्लाजा पर हुई। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसको देखकर एक बार तो आप भी हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में दो नकाबपोश बदमाश तलवार और लोहे की रॉड से कर्मचारियों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं तलवार से कंप्यूटर आदि को गाजर मूली की तरह काटते हुए भी दिखाई दिए। इधर, टोल कंपनी प्रतिनिधियों की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

तलवार और लोहे की रोड से जमकर मचाया आतंक

हैरान कर देने वाली यह घटना जैसलमेर जिले की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें शुक्रवार देर रात 1:00 बजे एक बोलेरो कैंपर गाड़ी टोल पर बैरिकेट्स तोड़ती है। इसके बाद गाड़ी से तीन नकाबपोश बदमाश जिनके हाथों में तलवार और लोहे की रोड थी। तीनों बदमाशों ने टोल बूथ पर जमकर उत्पात मचाया। वहां की कई चीजों को तोड़ दिया। इसके अलावा कर्मचारियों पर भी हमला किया। इस वीडियो में दो नकाबपोश बदमाश तलवार और लोहे की रॉड से कर्मचारियों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं तलवार से कंप्यूटर आदि को गाजर मूली की तरह काटते हुए भी दिखाई दिए। इस मामले में दो लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है। इधर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल हो गया है।

पुलिस का दावा, दो आरोपियों की पहचान कर ली गई

इधर, वारदात की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सदर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। इसमें पुलिस का दावा है कि वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहे तीन में से दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इधर, जिस तरीके से आरोपियों ने हथियारों के साथ टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया। इसको लेकर जैसलमेर की कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं इलाके में दहशत का माहौल है।

For More News: Twitter   |  Facebook

 

Latest News: रक्षा बंधन से पहले बिछड़ गए 5 भाई-बहन, त्यौहार पर आई दिल चीरने वाली दर्दनाक खबर.. Read More

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!