खाटू श्याम मंदिर में घुसे दो हथियारबंद आतंकवादी! जानिए फिर क्या हुआ….

खाटू श्याम मंदिर में घुसे दो हथियारबंद आतंकवादी! जानिए फिर क्या हुआ….
Spread the love

Khatu Shyam Temple सीकर : राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में शुक्रवार को अचानक हाई अलर्ट हो गया और दो आतंकवादी घुस आए। इस पर एटीएस के कमांडो ने आतंकियों को ढेर कर दिया। यह सूचना लगते ही कस्बे में हड़कंप मच गया, लोग भयभीत हो गए, लेकिन बाद में जब यह पता लगा कि यह एटीएस की टीम का एक मॉक ड्रिल (प्रतीकात्मक अभ्यास) था। इसके बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, एटीएस ने मंदिर में आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल किया था।

मॉक ड्रिल में दो आतंकवादी घुसे खाटू श्याम मंदिर में

दरअसल, शुक्रवार को एटीएस की मॉक ड्रिल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से आपातकाल में निपटने के लिए पूरी प्लानिंग की गई। इस दौरान मॉक ड्रिल के तहत मंदिर में दो आतंकवादियों के हथियारों के साथ घुसने की सूचना मिली। इस पर एटीएस हाई अलर्ट हो गई। ATS के कमांडो की टीम तुरंत हरकत में आई और तत्काल मंदिर में दाखिल हो गई। इसके बाद एटीएस की टीम ने मंदिर के कार्यालय में घुसे दो डमी आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। साथ ही उन आतंकवादियों से कुछ कागजात और दो राइफले बरामद की। यह पूरी घटना मॉक ड्रिल के जरिए प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित की गई।

मंदिर में आतंकवादियों की सूचना पर मचा खलबली

प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में अचानक दो आतंकवादियों के घुसने की सूचना से कस्बे में हड़कंप मच गया। इधर, मॉक ड्रिल के तहत समूचा पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और मंदिर कमेटी के सदस्य चौकन्ने रहे। इस दौरान मॉक ड्रिल में उन्होंने बड़ी सक्रियता के साथ भाग लिया। मंदिर परिसर में अचानक कमांडो के दाखिल होने, सायरन बजने की घटना से आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई। लोग भयभीत होकर एक दूसरे से पूछताछ करने लगे कि कि आखिर मंदिर में क्या हो रहा है? बाद में जब एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल अभ्यास था, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!