10 फीट की गहराई में निकला पुराना खजाना! अब पुरातत्व विभाग उठाएगा पुराने चरे के रहस्य से पर्दा

10 फीट की गहराई में निकला पुराना खजाना! अब पुरातत्व विभाग उठाएगा पुराने चरे के रहस्य से पर्दा
Spread the love

टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में एक देग (बड़ा चरा) लोगों में रहस्य का विषय बन गया है। लोगों का मानना है कि इस पुराने चरेे में बड़ा खजाना हो सकता है। यह चर्चा अब लोगों में तेजी से फैल गई है। दरअसल, यह मामला टोंक जिले के निवाई से सामने आया है, जहां चरागाह भूमि की खुदाई के दौरान एक पुराना चरा मिला, जो लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने इस पुराने चरे को जेसीबी मशीन के जरिए करीब 10 फीट की खुदाई के बाद निकाला। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। फिलहाल पुलिस ने इस पुराने चरे को सुरक्षित रखवा कर पुरातत्व विभाग को सूचना दी है।

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बोले, मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं, बयान से जानिए बीजेपी में क्यों मचा हडकम्प

जमीन पर पूजा की सामग्री देखी तो ग्रामीणों को हुई शंका

हैरान कर देने वाला यह मामला निवाई उपखंड के देवरी गांव में सामने आया, जहां चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने गुलाब की पत्तियां और पूजा की सामग्री देखी। इस पर उन्हें शंका हुई और उन्होंने तत्काल सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने मौके पर पहुंच कर देखा, तो उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के जरिए वहां खुदाई करवाई। खुदाई में करीब 10 फीट की गहराई पर एक पुराना चरा दिखाई दिया, जिसे बाहर निकाल गया। इस पुराने चरेे को देखकर ब्राह्मणों में कौतूहल का विषय बन गया।

यह भी पढ़ें : सनी देओल की बॉर्डर 2 का गाना लॉन्च, जैसलमेर में हुआ भव्य कार्यक्रम, देखिए Video और Photos

ग्रामीण का अनुमान पुराना खजाना हो सकता है!

इधर, पुराने चरेे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। लोगों का मानना है कि जमीन में इस तरह से पुराना चरा निकालना। सामान्य घटना नहीं है। हो सकता है इस चरेे में पुराना खजाना हो! यह चर्चा अब तेजी से ग्रामीणोें में फैलती जा रही है। इधर, पुलिस ने पुराने चरे को कब्जे में लेकर स्ट्रांग रूम में सील करवा कर रखवा दिया है। साथ ही पुरातत्व विभाग को भी मामले के सूचना दी है। अब पुरातत्व विभाग ही इस पुराने चरे को खोलकर इसके रहस्य को सुलझाएगा।

यह भी पढ़ें : अर्द्ध नग्न होकर कलेक्ट्रेट में बैठा सरकारी कर्मचारी, वजह सुनोगे तो हो जाओगे हैरान, देखिए Video

पुलिस कांस्टेबल ने सिर पर फायर कर सुसाइड किया, हैरान कर देगी वजह

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live