बाल कलाकार समेत दो की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

बाल कलाकार समेत दो की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
Spread the love

कोटा : राजस्थान के कोटा में बीती देर रात एक खौफनाक हादसा सामने आया। इस हादसे में टीवी सीरियल बाल कलाकार समेत दो बच्चों के दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में मरने वाले टीवी बाल कलाकार ने श्रीमद रामायण टीवी सीरियल में भरत का रोल निभाया था। बताया जा रहा है कि वह अब सैफ अली खान की एक फिल्म में भी किरदार निभाने वाला था। इधर, हादसे के समय बच्चों की मां एक्ट्रेस रीता शर्मा मुंबई गई हुई थी। जबकि उनके पिता एक भजन संध्या में गए हुए थे। पीछे से शॉर्ट सर्किट के कारण उनके फ्लेट में धुआं होने से दोनों बच्चों की दम घुट कर मौत हो गई।बाल कलाकार

यह भी पढ़ें : नाबालिग पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह का दबाव, बचाव करने आएं कोचिंग संचालक को जमकर पीटा

दम घुटने से बाल कलाकार समेत दो बच्चों की मौत

हैरान कर देने वाला यह हादसा कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र की दीप श्री मल्टी स्टोरी में सामने आया, जहां बीती देर रात 2 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लेट नं. 403 में धुआं ही धुआं हो गया। इस दौरान धुएं की मात्रा इतनी अधिक थी कि वहां सो रहे बाल कलाकार वीर और उसके भाई शौर्य बेहोश हो गए। बाद में उनकी दम घुुटकर मौत हो गई। इधर, हादसे से मल्टी स्टोरी में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक पर महिला उद्यमी ने लगाए गंभीर आरोप! सियासत मेें मची सनसनी

मृतक बाल कलाकार वीर ने सीरियल में निभाया था भरत का रोल

हादसे में मारे गए बाल कलाकार वीर अपनी मां की तरह पॉपुलर था। वीर की मां रीता शर्मा भी एक एक्ट्रेस है, जो मुंबई गई हुई थी। वीर ने टीवी सीरियल में भी काम किया था। उसने श्रीमद रामायण टीवी सीरियल में भरत का रोल निभाया था। बताया जा रहा है कि आने वाली एक फिल्म में वीर सैफ अली खान की मूवी में भी किरदार निभाने वाला था। वीर के पिता एक कोचिंग में टीचर है। इधर, हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में बलात्कारी स्वीकार नहीं, कांग्रेस में इस नेता की वजह से क्यों मचा बवाल

हेडमास्टर बन गया हैवान, बच्चे को बेहोश होने के बाद भी लातों से पीटा, जानिए क्यों

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!