समुदाय विशेष ने किया बवाल, मारने के लिए दौड़े, जानिए टोंक में क्यों हुआ बवाल

समुदाय विशेष ने किया बवाल, मारने के लिए दौड़े, जानिए टोंक में क्यों हुआ बवाल
Spread the love

टोंक : राजस्थान के टोंक में रविवार को एक क्रिकेट की बॉल बड़े विवाद का कारण बन गई। इसके चलते दो समुदाय आमने-सामने हो गए। एक समुदाय विशेष के युवक लाठी डंडा लेकर दूसरे को करने के लिए दौड़ते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। दरअसल, विवाद एक क्रिकेट की बॉल के कारण हुआ, जब क्रिकेट खेलते समय बॉल एक मजार में चली गई। इसके कारण एक समुदाय विशेष के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने क्रिकेट खेलने वाले युवकों से मारपीट करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही टोंक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल में किया।

यह भी पढ़ें : विधायक रविंद्र भाटी ने ट्रेफिक रूल्स तोड़कर दिखाया टशन, क्या अब होगी कार्रवाई, देखिए Video

 

मजार में क्रिकेट की बॉल जाने से हुआ विवाद

दरअसल, यह मामला पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के रामद्वारा इलाके का है, जहां क्रिकेट खेलते समय एक बॉल उछल कर वहां एक मजार पर चली गई। इसके बाद क्रिकेट खेल रहे युवा कूद कर वहां से बोल लेकर आ गए। इस बीच समुदाय विशेष के युवक इसे देखकर आकर्षित हो गए और उन्होंने गाली गलौज करते हुए क्रिकेट खेल रहे एक युवक के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान आसपास के लोग भी बचाव करने के लिए आए, लेकिन यह झगड़ा बढ़ता गया।

समुदाय

यह भी पढ़ें : कलेक्टर संभागीय आयुक्त के सामने पीएमओ पर जोरदार भड़की, फिर लगा दी क्लास, जानिए मामला

लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मजार में बॉल जाने के बाद समुदाय विशेष के युवक गाली गलौज करते हुए क्रिकेट खेलने वाले एक युवक के साथ मारपीट करने लगे। इस बीच एक वीडियो में पीड़ित युवक भागता है, तो उसके पीछे समुदाय विशेष के युवक लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं। यह वीडियो भी अब सामने आ गया है। इधर, सूचना पर पुरानी टोंक थाना प्रभारी नेमीचंद गोयल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण किया। साथ ही मारपीट करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच अब टोंक सिटी डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा कर रहे हैं।

टोंक क्रिकेट बॉल विवाद, टोंक में समुदाय तनाव, टोंक मजार विवाद, पुरानी टोंक रामद्वारा मामला, टोंक मारपीट वीडियो वायरल, टोंक में दो समुदायों में झगड़ा, टोंक समुदाय झगड़ा वीडियो वायरल

5 मंजिला बिल्डिंग अचानक हो गई ध्वस्त, हैरान कर देने वाला मामला, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!