टोंक स्कूल हादसा : स्कूल के 4 कमरे ध्वस्त, किले की गिर गई दीवार

Spread the loveTonk School Accident, टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक स्कूल हादसा, शनिवार को एक सरकारी स्कूल पर बड़ा हादसा सामने आया, जहां लांबा हरिसिंह कस्बा शनिवार सुबह दहल गया। दरअसल, कस्बे में पहाड़ी पर स्थित किले की सुरक्षा दीवार अचानक भरभरा कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन पर गिर गई। जिससे 4 कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो गए। इस दौरान कस्बे में तीन बार तेज धमाके सुनाई दिए। जिससे लोग भयभीत हो गए। इन कमरों में कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के छात्र पढ़ते थे। यह हादसा शनिवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच बताया जा रहा है। इस … Continue reading टोंक स्कूल हादसा : स्कूल के 4 कमरे ध्वस्त, किले की गिर गई दीवार