टोंक स्कूल हादसा : स्कूल के 4 कमरे ध्वस्त, किले की गिर गई दीवार

टोंक स्कूल हादसा : स्कूल के 4 कमरे ध्वस्त, किले की गिर गई दीवार
Spread the love

Tonk School Accident, टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक स्कूल हादसा, शनिवार को एक सरकारी स्कूल पर बड़ा हादसा सामने आया, जहां लांबा हरिसिंह कस्बा शनिवार सुबह दहल गया। दरअसल, कस्बे में पहाड़ी पर स्थित किले की सुरक्षा दीवार अचानक भरभरा कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन पर गिर गई। जिससे 4 कमरे पूरी तरह ध्वस्त हो गए। इस दौरान कस्बे में तीन बार तेज धमाके सुनाई दिए। जिससे लोग भयभीत हो गए। इन कमरों में कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के छात्र पढ़ते थे। यह हादसा शनिवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच बताया जा रहा है। इस कारण स्कूल में उस समय कोई नहीं था, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था।

टोंक स्कूल हादसा

धमाकों के साथ स्कूल के 4 कमरे हुए ध्वस्त

इस दौरान लांबा हरिसिंह कस्बे में शनिवार सुबह तेज हुई धमाकों से पूरा कस्बा दहल गया। कस्बे में किले की 425 साल पुरानी करीब 100 मीटर लंबी दीवार अचानक भरभरा कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन पर गिर गई। इस दौरान तीन तेज भी धमाके हुए। इनमें स्कूल के चार बड़े हॉल बुरी तरह ध्वस्त हो गए। इन कमरों में कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के छात्र पढ़ते थे। यह हादसा सुबह 5 से 6 बजे के बीच का बताया जा रहा है। इस कारण वहां कोई भी मौजूद नहीं था। जिससे यह बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

स्कूल प्रशासन पहुंचा मौके पर तो उड़े होश

शनिवार सुबह जब स्कूल प्रशासन सुबह 7 बजे पहुंचा, तो होश उड़ गए। इस दौरान स्कूल के चार बड़े हॉल बुरी तरह ध्वस्त हो गए। इन पर किले की सुरक्षा दीवार का मलबा दिखाई दिया। इसके बाद स्कूल स्टाफ ने मामले की जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को दी। इस पर मालपुरा के तहसीलदार। पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर, चार हॉल ध्वस्त होने के बाद उनके समीप के चार कमरे भी इससे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिनके कारण अब इन कमरों को भी ध्वस्त करना पड़ेगा, क्यों इन कमरों की हालत ऐसी है कि अब यहां बच्चों को नहीं बैठाया जा सकता।

For More Updates: TwitterFacebook

सांवलिया सेठ जी के भंडार मेें फिर अकूत खजाना, नोट गिनते थक गए लोग

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!