मंत्री मदन दिलावर को सबके सामने सुना दिया ग्रामीण ने, सबकी खोल कर रख दी पोल, जानिए क्यों

मंत्री मदन दिलावर को सबके सामने सुना दिया ग्रामीण ने, सबकी खोल कर रख दी पोल, जानिए क्यों
Spread the love

टोंक ( रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक (Tonk) में गुरुवार को मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) उस समय हैरान रह गए, जब मंडावर पंचायत के एक ग्रामीण ने मंत्री के सामने खड़े होकर गांव की सड़क की समस्या और भ्रष्टाचार को लेकर उन्हें सुन डाला। इस दौरान मंत्री मदन दिलावर भी मंच पर खड़े होकर चुपचाप ग्रामीण की बात सुनते रहे। इस बीच ग्रामीण ने जमकर नेताओं और अधिकारियों को भी खरी खोटी सुना दी। यह नजारा देखकर एक बार तो कार्यक्रम में मौजूद पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी समेत कई भाजपा के नेता हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें : स्कार्पियों कार नदी में गिरी, हादसे में 2 की मौत और 5 जने घायल, गूगल मेप की वजह से हुआ हादसा

ग्रामीण ने मंत्री के सामने भ्रष्टाचार की खोल दी

दरअसल, पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर स्वच्छता पर संवाद कार्यक्रम के तहत टोंक आए थे। यहां कृषि ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित हुआ, लेकिन उसे समय यह मामला गर्मा गया। जब देवगंज निवासी रामस्वरूप जाट खड़ा होकर मंत्री मदन दिलावर को खरी खोटी सुनाने लगा। उन्होंने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को की पोल खोल कर रख दी। रामस्वरूप जाट ने कहा कि आजादी के बाद से उनके गांव में सड़क नहीं बनी है, जबकि उनके पूरे गांव में बीजेपी के वोट है। आज भी बच्चे कीचड़ में होकर स्कूल जा रहे हैं। इसको लेकर कई बार शिकायत की है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान ग्रामीण बिना डरे मंत्री मदन दिलावर के सामने सारे सच्चाई बयां करता हुआ नजर आया।

यह भी पढ़ें : होटल में प्रेमी युगल के बीच यह क्या हुआ? जो युवती का गला काट दिया, युवक की भी मौत

मंत्री मदन दिलावर भी ग्रामीण की सुनते रहे बात

संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण रामस्वरूप जाट ने गांव में सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी व्यक्त करता रहा। इस पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस समय स्वच्छता पर बात हो रही है, लेकिन ग्रामीण इस पर भी नहीं रुका। उसने कहा कि हमारी बच्चिया कीचड़ से होकर स्कूल जाती है। आखिर इस पर कारवाई कब होगी? इस दौरान रामस्वरूप ने वहां मौजूद भाजपा के कुछ नेताओं को भी निशाने पर लिया। ग्रामीण ने कहा कि नरेगा के तहत हमारे गांव में 5 लाख रुपए ग्रेवल सडक के लिए आए थे। लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। रामस्वरूप ने इस दौरान कहा कि कलेक्टर साहब को भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें : धौलपुर में पुलिस बनी बेटियों का सहारा, शादी में पुलिस ने दी यह सौगात

ग्रामीण के मुद्दे को सुनकर नेताओं में भी मची खलबली

इधर, ग्रामीण रामस्वरूप जाट बीजेपी के कई नेताओं, अधिकारियों और मंत्री कन्हैया लाल चौधरी की मौजूदगी में बेबाक होकर अपना मुद्दा उठता रहा। इस मुद्दे को सुनकर एक बार तो नेताओं में भी हड़कंप मच गया। इस बीच भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान मंच पर उस व्यक्ति के पास आ गए और उससे संबंधित कागज मांगने लगे। इस दौरान मंत्री ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही रामस्वरूप जाट की शिकायत को अपने स्टाफ के माध्यम से लिया।

टोंक मदन दिलावर खबर, टोंक ग्रामीण भ्रष्टाचार मामला, मदन दिलावर के सामने शिकायत, टोंक मंत्री कार्यक्रम विवाद, टोंक ग्रामीण सड़क समस्या, ग्रामीण ने मदन दिलावर को सुनाया भ्रष्टाचार

बम से दरगाह और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी! पुलिस ने सारा छान मारा, जानिए क्या मिला

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!