सचिन पायलट का नाम सुनकर भड़क गया किसान, जमकर सुना दी खरी-खोटी, देखिए Video

सचिन पायलट का नाम सुनकर भड़क गया किसान, जमकर सुना दी खरी-खोटी, देखिए Video
Spread the love

टोंक (रवि सैनी): राजस्थान में यूरिया खाद की किल्लत के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण किसान सरकार से बुरी तरह नाराज है। इधर, टोंक में यूरिया खाद के लिए किसानों को रात-रात लाइनों में लगकर खाद पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच टोंक विधायक सचिन पायलट का नाम सुनते ही एक किसान जमकर भड़क गया। उसने खरी-खोटी सुनते हुए कहा कि सचिन पायलट ने धरातल पर कोई काम नहीं किया हैं, केवल जब भी वोट लेना होता है तब आ जाते हैं। इधर, किसान का यह बयान काफी चर्चा में आ गया है।

यह भी पढ़ें : एसीबी और पुलिस हो गए आमने सामने, पुलिसकर्मी ने एसीबी टीम से धक्का मुक्की की, जानिए पूरा मामला

पायलट का नाम सुनकर किसान भड़का, कहा माला पहने आ जाते हैं बस 

जिले में यूरिया खाद की किल्लत के कारण किसान परेशान है। टोंक शहर में देवली रोड पर यूरिया खाद के लिए किसानों को टोकन दिए जा रहे हैं। इसके चलते किसान देर रात से टोकन के इंतजार में लाइनों में लग जाते है। पूरी पूरी रात टोकन के इंतजार में लगने से किसानों का रोष फूट पड़ रहा है। इस दौरान मीडिया से अपनी पीड़ा बताते हुए एक किसान सुरेश यादव ने बताया कि सभी किसान रात 2 बजे से खाद के लिए लाइन में लगे हुए है। इस बीच सचिन पायलट का नाम सुनते ही वह जोरदार भड़क गया। किसान सुरेश ने कहा कि सचिन पायलट ने धरातल पर कोई काम नहीं किया है। केवल जब भी उनको वोट लेना होता है, तब आ जाते हैं। माला पहनने से ही कोई नेता नहीं होता है। जनता के दुख दर्द को भी समझाना होता है।

यह भी पढ़ें : बाइक शोरूम में घुस गया बदमाश और फिर मालिक पर तान दी पिस्टल, देखिए Video

आवारा पशु की तरह छोड़ रखा है जनता को

सचिन पायलट पर बरसते हुए किसान सुरेश यादव ने कहा कि यहां किसी किसान की कोई नहीं पूछ रहा है, ऐसा लग रहा है, जैसे मानो जनता को आवारा पशु की तरह छोड़ दिया हो। पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि केवल गांव में जाकर मालाएं पहनने और साफा पहनने से कोई नेता नहीं बनता है। नेता वही होता है, जो जनता के दुख दर्द को समझता है। वही जनता के दिलों में राज करता है। किसान सुरेश यादव ने कहा कि नेताओं को जब वोट लेना और मीटिंग मीटिंग करना हो तो भीड़ चाहिए, लेकिन आज जब किसान भीड़ में अपनी समस्या के लिए खड़ा है, तो उसे पूछने वाला कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें : टोंक में विवाद के चलते निकल गई तलवारे, झगड़े में आधा दर्जन से अधिक घायल

सरकार पर भी जमकर बरसा किसान

इस दौरान किसान सुरेश यादव भजनलाल सरकार पर भी जमकर बरसा। उसने कहा कि सरकार का भले ही 2 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन किसानों के हित कोई काम नहीं हुआ है। आज भी किसान यूरिया खाद के लिए घंटों घण्टों लाइनों में इंतजार कर रहा है। सरकार क्यों इस समस्या से पहले इसका निराकरण नहीं ढूंढती। हमेशा किसान को ही परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही कह रही है कि किसानों के हित में काम कर रही है, लेकिन कहने से कुछ नहीं होता।

टोंक किसान नाराज, राजस्थान न्यूज़, टोंक न्यूज़, सचिन पायलट पर किसान नाराज, राजस्थान यूरिया संकट, किसान यूरिया खाद, टोंक किसान परेशान

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!