थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!

Spread the loveटोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया, जहां विवाद के बाद दो पटवारियों में थप्पड़ कांड हो गया। इस दौरान एक पटवारी ने विवाद के चलते अपने ही साथी पटवारी को देवली तहसीलदार के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। उनके बीच किसी दस्तावेज में त्रुटि को सुधारने को लेकर विवाद हुआ। इस घटना से देवली तहसील कार्यालय में जमकर हड़कंप मच गया। बाद में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इधर, पटवारियों के बीच हुआ थप्पड़ कांड अब जमकर चर्चा में है। भीषण हादसा! फिर दहल गया … Continue reading थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!