टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में जनाना अस्पताल में हिजाब को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर गुरुवार को एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान एबीवीपी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों ने बीते दिनों हुई घटना को लेकर जमकर विरोध किया। इसको लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं, इस बीच लेडी डॉक्टर बिंदु गुप्ता 7 दिनों के अवकाश पर चली गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह लेडी डॉक्टर की उसी छात्रा के साथ फिर से बहस हुई थी।
विवाद के बाद लेडी डॉक्टर सात दिनों के अवकाश पर
टोंक हिजाब विवाद को लेकर लगातार विरोध प्रकट किया जा रहे हैं। इस बीच गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना का विरोध किया। साथ ही अस्पताल और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, विजय चौधरी, राहुल जायसवाल, अंकित बलसोरा ने बताया कि जनाना अस्पताल में गुरुवार सुबह हिजाब को लेकर एक बार फिर विवाद करने वाली छात्रा उसी वेशभूषा में अस्पताल में आई, जहां एक बार फिर लेडी डॉक्टर के साथ उसकी बहस हुई। इसके बाद लेडी डॉक्टर बिंदु गुप्ता छुट्टी पर चली गई। इसको लेकर एक पीएमओ के नाम छुट्टी की एप्लीकेशन भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इधर, हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि लेडी डॉक्टर पर जबरन दबाव बनाकर उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है।
लेडी डॉक्टर को अस्पताल में अज्ञात युवक ने दी धमकी
बताया जा रहा कि गुरुवार सुबह भी डॉ. बिंदु से उस छात्रा की हिजाब को लेकर फिर से बहस हुई। इसके बाद डॉक्टर छुट्टी पर चली गई। इसको लेकर उनकी छुट्टी की एप्लिकेशन भी सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें डॉक्टर दम्पति बिंदू गुप्ता और उनके पति अमित गुप्ता ने ड्यूटी करने में असमर्थता जताते हुए अवकाश मांगा है। साथ ही बताया कि डॉ. बिंदु को अस्पताल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकाया हैै। इस लेटर के बाद हिंदुवादी संगठनों में और रोष फैल गया है।
छात्रा की ड्यूटी दूसरी जगह ट्रांसफर की
इधर, हिजाब को लेकर बढ़ रहे इस विवाद पर अब पीएमओे ने बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान पीएमओ डॉ. हनुमान प्रसाद बैरवा ने बताया कि इंटर्न छात्रा की ड्यूटी एमसीएच से सआदत अस्पताल में स्थानांतरित कर दी गई है। वहीं बताया कि हिजाब विवाद के वायरल वीडियो के संबंध में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसमेें लेबर रूम से वीडियों बनाने और प्रसारित करने के संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र भेजा जाएगा। इधर, जनसुनवाई के दौरान शिकायत मिलने के बाद टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पीएमओ को सआदत अस्पताल और उसके एमसीएच विंग में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए है।
1,254
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live