टोंक में आखिर क्यों आया इतना विस्फोटक सामान? एनआईए अब खोलने जा रही है बड़ा राज!

टोंक में आखिर क्यों आया इतना विस्फोटक सामान? एनआईए अब खोलने जा रही है बड़ा राज!
Spread the love

मनीष बागड़ी/रवि सैनी

टोंक : राजस्थान के टोंक (Tonk) में बुधवार को एक कार से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले को अब गंभीर बनी हुई। आईबी (IB) के बाद इस मामले में एनआईए (NIA) ने एंट्री कर ली। इसको लेकर टोंक में गुरुवार को एनआईए की टीम जांच के लिए पहुंची, जहां उन्होंने टोंक एसपी से पूरे मामले को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। टोंक में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री आने को लेकर एनआईए विस्फोटक की सप्लाई के पीछे क्या मकसद है? इसको लेकर गहनता से जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले, अधिकारी तो चोर होते हैं, वीडियो हुआ वायरल

एनआईए

एनआईए ने टोंक पहुंचकर शुरू की जांच

बता दें कि बुधवार को डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से डेढ़ सौ किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। बड़ी भारी मात्रा में विस्फोटक टोंक आने की घटना से अब सुरक्षा एजेसियां अलर्ट हो गई है। इस मामले में एनआईए ने एंट्री मारते हुए जांच का जिम्मा संभाला है। इसको लेकर गुरुवार को एनआईए के अधिकारी टोंक पहुंचे, जहां उन्होंने टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा से पूरे मामले को लेकर फीडबैक लिया। इससे पहले अधिकारियों ने बरौनी पुलिस थाने पहुंचकर आरोपियों से भी पूछताछ की।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने खोला मर्डर का राज! आशिक से पति को फिकवाया खाई में, हैरान कर देगी घटना

आईबी के अधिकारी भी हो चुके हैं सक्रिय

टोंक डीएसटी की ओर से पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री को लेकर सारी सुरक्षा एजेंसियां अब अलर्ट मोड पर हैं। बताया जा रहा कि एनआईए से पहले आईबी के अधिकारी भी टोंक पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली। इधर, सुरक्षा एजेंसियों के लगातार एक्टिव होने से यह मामला काफी चर्चा में आ गया है। एनआईए इस जांच में जुटकर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर क्या वजह रही है कि टोंक में इतनी विस्फोटक सामग्री सप्लाई हुई। बता दंे कि जो विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट मिला है, वह सामान्यतः माइंस में ब्लास्ट करने के लिए काम में आता है। फिर भी एनआईए समेत सुरक्षा एजेंसियां विस्फोटक सामग्री की सप्लाई की सटीक वजह को जानने में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस को कार में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा, तो पुलिस भी रह गई दंग

बूंदी से टोंक आई थी विस्फोटक सामग्री

बता दें कि टोंक सिटी के डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि टोंक में बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री सप्लाई होने के लिए आ रही है। इस पर उन्होंने डीएसटी टीम को इसके लिए अलर्ट किया, जहां बरौनी थाना इलाके में नाकाबंदी कर एक मारुति कार की तलाशी ली, तो उसमें यूरिया खाद के कट्टों में छुपा कर ले जा रहे 150 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपी सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ

टोंक एसपी ने पूरे मामले को लेकर दी यह प्रतिक्रिया

इधर, टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा ने विस्फोटक सामग्री मामले को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सुरक्षा एजंसियां अलर्ट है, लेकिन प्राथमिक जांच के अनुसार जो बात निकल कर आ रही है, उसके हिसाब से यह विस्फोटक सामग्री अनलीगल माइंस में ब्लास्ट करने के लिए लाई गई है। जो आरोपियों ने पूछताछ में बताया है। एसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर कुछ और लोगों को डिटेन किया है, जिनसे भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले लेकर पूरी तरह गंभीर है। विस्फोटक सामग्री किस जगह से लाई गई है? इस प्रकरण में कौन-कौन शामिल हैं। इससे पहले भी कहां-कहां सप्लाई हुई? इसकी लगातार पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें : मंत्री संजय शर्मा सीकर कलेक्टर पर जमकर गुस्सा, हाथ में रखे कागज को टेबल पर दे मारा, फिर…देखिए Video

RPS रितेश पटेल ने बिजनेस मैन से मांगे एक करोड रुपए, जानिए DSP के अब तक विवादित कारनामों की पूरी लिस्ट

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live